सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति जख्मी, रेफर

अस्पताल पहुंचे घायल के परिजन और ग्रामीणों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है

By BASANT YADAV | November 12, 2025 7:52 PM

त्रिवेणीगंज. नगर परिषद क्षेत्र के बघला में बुधवार को मलहनमा – बघला सड़क मार्ग पर आवासीय स्कूल के समीप दो बाइकों की टक्कर में दो युवक घायल हो गये. गंभीर रूप घायल युवकों की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 8 निवासी प्रमोद यादव के 17 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार और दुर्गानंद यादव के 18 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार के रूप में हुई है. घायलों को घटना स्थल पर मौजूद लोगों द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक संजीव कुमार प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर वलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना के संबंध में बताया कि घायल गोलू अपनी बाइक से बाजार किसी काम से जा रहा था कि इसी दौरान आवासीय स्कूल के समीप सामने से आ रही एक तेज रफ्तार दूसरे बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया, जिसमें गोलू सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गय. वहीं उसकी बाइक पर सवार बबलू मामूली रूप से घायल हो गया. अस्पताल पहुंचे घायल के परिजन और ग्रामीणों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों और ग्रामीणों को कहना है कि अस्पताल में करीब पिछले एक डेढ़ घंटे से है यहां ठीक ढंग से न तो इलाज किया गया और न ही जख्म पर सही ढंग से मरहम ही किया गया,अस्पताल पहुंचते ही इलाज शुरू करने की बजाय बताया कि पहले पर्ची बनवाइए. परिजनों और ग्रामीणों ने इलाज में खानापूर्ति का आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकारी अस्पताल में इलाज कम मरीजों को रेफर ज्यादा किया जाता है. डॉक्टरों ने इसे सदर अस्पताल रेफर किया है वहीं सही ढंग से इलाज न होने और सुपौल से रेफर करने के बाद परिजन अस्पताल में मरीज को स्ट्रेचर पर उठाकर खुद ही पैदल अनुमंडलीय अस्पताल से कुछ दूरी पर स्थित एक निजी क्लिनिक ले गए, जहां जख्मी मरीज इलाजरत है. परिजनों का कहना है कि सरकारी अस्पताल के इस कार्यशैली के बाद सरकारी अस्पताल के इलाज से भरोसा समाप्त होने के बाद इसे निजी क्लिनिक लाए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है