आतंकी हमले में मारे गये लोगों को दी गई श्रद्धांजलि
दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया
सुपौल. कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गये पर्यटकों की स्मृति में बुधवार की संध्या गांधी मैदान में नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव के नेतृत्व में कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. वहीं दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया और आतंक के विरुद्ध एकजुटता का संदेश दिया. मुख्य पार्षद श्री राघव ने इस अवसर पर कहा कि ऐसे कृत्य मानवता के खिलाफ हैं और पूरे देश को एकजुट होकर इनका विरोध करना चाहिए. यह आयोजन शांति, एकता और देशभक्ति का प्रतीक बना और शहरवासियों ने भारी संख्या में उपस्थित होकर अपने भावनात्मक समर्थन को प्रकट किया. मौके पर नागेंद्र नारायण ठाकुर, रामदेव सिंह, विनय भूषण सिंह, संतोष प्रधान, रंजू झा, रमण सिंह, मनीष कुमार सिंह, अभय मिश्रा, अमित कुमार झा, नलिन जायवाल, मणिभूषण सिंह, शंकर राम, सुनील सिंह, नवीन गुप्ता, रूबी जायसवाल, सरिता मिश्रा, विनीत सिंह, महेश देव, गौरव गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, बैद्यनाथ चौधरी, रंजन सिंह, दीप नारायण कामत, राजेश कुमार मल्लिक, जयंत मिश्रा, संजीव कुमार, चंद्रमोहन झा, सुमन झा, सुजय मुखर्जी, अभय श्रीवास्तव, ऋषभ कुमार, मनीष कुशवाहा, दीपक गुप्ता, अमोली कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
