सो रही महिला को कमरे में बंद कर 13 लाख की संपत्ति ले उड़े चोर

सो रही महिला को कमरे में बंद कर 13 लाख की संपत्ति ले उड़े चोर

By RAJEEV KUMAR JHA | January 5, 2026 7:03 PM

गृहस्वामी के रिश्तेदार के घर जाने पर चोरों ने घर को बनाया निशाना, जांच में जुटी डॉग स्क्वायड की टीम सुपौल. सदर थाना क्षेत्र के नगर परिषद वार्ड नंबर एक बलुआ पुनर्वास में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने दिनेश यादव के घर से करीब तीन लाख रुपये नकद व 10 लाख के जेवरात व कपड़े सहित कुल 13 लाख की संपत्ति पार कर दी. जानकारी के अनुसार गृहस्वामी दिनेश यादव एक जनवरी को सिंहेश्वर स्थित अपने एक रिश्तेदार के यहां गए हुए थे. घर पर उनकी पत्नी कुमारी आशा अपनी सात वर्षीय नाती के साथ सो रही थी. घटना के संबंध में बताया गया कि चोरों ने मुख्य गेट की कुंडी काटकर घर के भीतर प्रवेश किया. शातिर चोरों ने सबसे पहले उस कमरे को बाहर से बंद कर दिया जिसमें गृहस्वामी की पत्नी सो रही थी, ताकि चोरी के दौरान कोई बाधा उत्पन्न न हो. इसके बाद चोरों ने बगल वाले कमरे के ताले तोड़कर वहां रखे लाखों रुपये के जेवरात, कीमती कपड़े व नगदी पर हाथ साफ कर दिया. पीड़िता ने सदर थाना में दिये आवेदन में बताया है कि अज्ञात चोरों ने घर से लगभग तीन लाख रुपये नकद, करीब आठ लाख रुपये के जेवरात व लगभग दो लाख रुपये के कीमती कपड़े चोरी कर लिए हैं. चोरी की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली व छानबीन शुरू कर दी है. सोमवार को डॉग स्क्वायड की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की व सुराग तलाशने की कोशिश की है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है