लाखों रुपये का राजस्व देने वाला हाट में बुनियादी सुविधाओं का है घोर अभाव
अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू की जाएगी तथा हाट परिसर में मिट्टी भराई का कार्य कराया जाएगा.
पिपरा लाखों रुपये का राजस्व देने वाला पिपरा नगर पंचायत का सरकारी हाट आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. भीषण गर्मी में स्वच्छ पेयजल तक की व्यवस्था नहीं है. हाट में दुकान लगाने वाले व्यापारी और खरीदारी करने आने वाले आम लोग बुनियादी सुविधाओं के अभाव में परेशान हैं. एनएच 106 और एनएच 327 ई सड़कें हाट से ऊंची हो जाने के कारण बरसात में सड़क का पानी हाट में भर जाता है, जिससे पूरा हाट क्षेत्र कीचड़ से लथपथ हो जाता है. बारिश के मौसम में लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. हाट पर अतिक्रमण भी गंभीर समस्या बन चुका है. कई अतिक्रमणकारियों ने यहां कच्चे-पक्के मकान बनाकर कब्जा जमा लिया है, जिससे हाट का दायरा सिमटकर छोटा हो गया है. मांस-मछली की बिक्री के लिए निर्धारित स्थान पर गंदगी फैली रहती है और मांस पर मक्खियां मंडराती हैं. इसके बावजूद लोग मजबूरी में वहां से मांस-मछली खरीदते हैं. नगर पंचायत बनने के दो वर्ष बाद भी हाट में ना तो मिट्टी भराई हुई है और ना ही शौचालय और पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई है. हाट क्षेत्र की सफाई महज सड़कों पर झाडू तक ही सीमित है. इस संबंध में पूछे जाने पर नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने बताया कि हाट में जल्द ही शौचालय का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू की जाएगी तथा हाट परिसर में मिट्टी भराई का कार्य कराया जाएगा. जिससे लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
