डीडीसी ने वीरपुर फिजिकल मॉडलिंग सेंटर का किया निरीक्षण, कोसी की चुनौतियों पर की चर्चा

डीडीसी ने वीरपुर फिजिकल मॉडलिंग सेंटर का किया निरीक्षण

By RAJEEV KUMAR JHA | January 5, 2026 7:10 PM

अत्यधिक सिल्ट व नदी के बदलते बहाव से बढ़ते खतरे के वैज्ञानिक समाधान पर अधिकारियों ने दिया जोर वीरपुर. वीरपुर स्थित फिजिकल मॉडलिंग सेंटर का सोमवार को उप विकास आयुक्त सारा असरफ ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक भवन में फिजिकल मॉडलिंग सेंटर के सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर प्रमोद भारती ने प्रोजेक्टर के माध्यम से सेंटर की आवश्यकता, इसके मुख्य उद्देश्यों व अब तक किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी साझा की. अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2024 में कोसी बराज में 6,61,295 क्यूसेक जलस्तर पहुंचने पर पानी बराज के ऊपर से ओवरटॉप कर गया था. वहीं वर्ष 2025 में 5,51,000 क्यूसेक जलस्तर होने पर भी ओवरटॉप की स्थिति बनी. बताया गया कि वर्तमान में भले ही जलस्तर अपेक्षाकृत कम हो, लेकिन अत्यधिक सिल्ट जमा होने से खतरा बढ़ जाता है. इसके अलावा हाल के वर्षों में कोसी नदी का बहाव पूर्व की ओर अधिक होने से पूर्वी कोसी तटबंध पर लगातार जोखिम बना हुआ है. इन्हीं संभावित खतरों के वैज्ञानिक आकलन और समाधान के लिए इस सेंटर की स्थापना की गई है ताकि मॉडल के माध्यम से नदी के व्यवहार को समझकर त्वरित निवारण किया जा सके. चर्चा के दौरान कोसी बराज की संरचना पर भी प्रकाश डाला गया. कार्यपालक अभियंता श्री भारती ने बताया कि वर्ष 1963 में बने इस बराज की अनुमानित आयु 100 वर्ष मानी गयी है. भविष्य में यदि किसी वैकल्पिक स्थान पर नये बराज की आवश्यकता होती है, तो स्थल चयन व तकनीकी योजना निर्माण में इस फिजिकल मॉडलिंग सेंटर की अहम भूमिका होगी. निरीक्षण के क्रम में डीडीसी ने अभियंताओं के साथ विभिन्न भवनों, मॉडल ट्रे व उसके भीतर बनाए गए बराह क्षेत्र से लेकर कोसी बराज, कोसी महासेतु व कुर्सेला तक के मॉडल का अवलोकन किया. उन्होंने प्रयोगशाला का भी निरीक्षण कर मशीनों की कार्यप्रणाली को समझा. इस अवसर पर एनईपी के निदेशक, बसंतपुर बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा, फिजिकल मॉडलिंग सेंटर के कार्यपालक अभियंता मनीष रंजन, जेई गुलशन कुमार, कुशेश्वर यादव, राजेश रंजन, सोनू कुमार, जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता बबन पाण्डेय, एसडीओ पवन कुमार, जेई संजय कुमार सहित अन्य अभियंता व पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है