सुपौल में किराना व्यवसायी से 15 लाख की लूट, बैंक के रास्ते में अपराधियों ने बनाया निशाना

लुटेरों ने हथियार के बल पर थैले में रखे 15 लाख रुपये लूट लिये. लूट की इस वारदात से इलाके के व्यवसायियों में दहशत का माहौल है.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 27, 2021 7:47 PM

सुपौल. बिहार में अपराधियों के हौसले बढ़े हुए हैं. सुपौल में आज सरे राह एक किराना कोरोबारी से रुपये लूट कर लुटेरे फरार हो गये. लूट की इस वारदात को अपराधियों ने दोपहर बाद अंजाम दिया है. बाइक पर सवार तीन लुटेरों ने एक किराना व्यवसायी से 15 लाख रुपये लूट लिये और मौके से फरार हो गये. इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैला हुआ है.

घटना राघोपुर के गनपतगंज हाई स्कूल के पास की है. बताया जाता है कि किराना व्यवसायी उस वक्त बैंक में रुपये जमा करने जा रहे थे. उनका पीछा कर लुटेरों ने हथियार के बल पर थैले में रखे 15 लाख रुपये लूट लिये. लूट की इस वारदात से इलाके के व्यवसायियों में दहशत का माहौल है.

15 लाख नकद लूट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पीड़ित व्यवसायी से पुलिस ने पूरी घटना की जानकारी ली है. फिलहाल पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version