profilePicture

विनय की अर्द्धशतकीय पारी से सुपौल ने दर्ज की शानदार जीत, खगड़िया को पांच विकेट से हराया

दोनों के बीच शतकीय साझेदारी ने मैच का रुख सुपौल के पक्ष में मोड़ दिया.

By RAJEEV KUMAR JHA | April 21, 2025 7:02 PM
विनय की अर्द्धशतकीय पारी से सुपौल ने दर्ज की शानदार जीत, खगड़िया को पांच विकेट से हराया

सुपौल रणधीर वर्मा अंडर 19 वनडे ट्रॉफी 2024-25 के तहत सोमवार को स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में मेजबान सुपौल ने खगड़िया को 05 विकेट से शिकस्त दी. इस जीत के हीरो रहे विनय कुमार, जिन्होंने संयमित और बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 74 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया. खगड़िया के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. निर्धारित 50 ओवरों के मैच में खगड़िया की टीम ने 47 ओवर में ही 222 रनों पर ऑल आउट हो गई. टीम की शुरुआत धीमी रही लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज आयुष अरविंद राज (64 रन, 106 गेंद, 6 चौके) और अमन दिनेश कुमार अंकित राज (28 रन, 45 गेंद, 5 चौके) ने पारी को संभाला. अंत में अवनीश संजोग और श्वेत कुमार के संयुक्त 18 रनों की मदद से टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंची. सुपौल की ओर से रंजीत कुमार ने घातक गेंदबाजी करते हुए 03 विकेट झटके, वहीं शोभित कुमार, दिवाकर झा और गगन ने 2-2 विकेट प्राप्त किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपौल की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. महज़ 33 रन पर पहला विकेट गिर गया. कप्तान वरुण भी जल्दी चलते बने. लेकिन इसके बाद अमन और विनय ने मोर्चा संभाला. दोनों के बीच शतकीय साझेदारी ने मैच का रुख सुपौल के पक्ष में मोड़ दिया. विनय कुमार ने 109 गेंदों में 05 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 74 रन बनाए, जबकि अमन ने 86 गेंदों में 5 चौकों के साथ 59 रनों की सधी हुई पारी खेली. खगड़िया की ओर से अमन दिनेश कुमार ने दो विकेट लिए, जबकि दीपक, अजय और आदित्य को एक-एक सफलता मिली. मैच के सफल आयोजन में डीसीए के सचिव नवीन गुप्ता और कोषाध्यक्ष मनोज झा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही. वहीं फील्ड प्रबंधन की जिम्मेदारी विनीत, रजनीश, रौशन और रामू महतो ने बखूबी निभाई. मंगलवार को सुपौल बनाम सहरसा के बीच मैच होगा. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुपौल टीम के विनय को दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version