छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण की रक्षा का लिया संकल्प

पृथ्वी दिवस पर बीएसएस कॉलेज में पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

By RAJEEV KUMAR JHA | April 22, 2025 7:00 PM

पृथ्वी दिवस पर बीएसएस कॉलेज में पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित सुपौल. बीएसएस कॉलेज परिसर में पृथ्वी दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ सुधीर कुमार सिंह ने की. इस अवसर पर कॉलेज के विभिन्न विभागों के शिक्षकों ने छात्रों को संबोधित करते हुए पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला. उर्दू विभाग की डॉ सईदा बानो ने पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने में पौधों की भूमिका को रेखांकित किया. अर्थशास्त्र विभाग के अजय कुमार ने पर्यावरण संरक्षण की आर्थिक आवश्यकता को रेखांकित करते हुए इसके दीर्घकालिक लाभों की चर्चा की. दर्शनशास्त्र विभाग के डॉ रणधीर कुमार सिंह ने जीवन दर्शन के माध्यम से प्रकृति के साथ सामंजस्य की प्रेरणा दी. जबकि राजनीति शास्त्र विभाग के डॉ सतेंद्र राय ने पर्यावरणीय नीतियों व सरकार की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला. अंग्रेजी विभाग की अनामिका कुमारी ने वैश्विक स्तर पर बढ़ते पर्यावरणीय संकटों व उनके समाधान पर विचार साझा किए. प्रधानाचार्य डॉ सुधीर कुमार सिंह ने छात्रों से अपील की कि वे पर्यावरण संरक्षण के प्रति जिम्मेदारी निभाएं और समाज में इसके प्रति जागरूकता फैलाएं. कार्यक्रम के अंत में कॉलेज परिसर में सामूहिक पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की गई. बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है