औद्योगिक क्षेत्र विकास को लेकर जनसुनवाई कार्यक्रम में रैयतों ने जताया विरोध
अधिकारी ने कहा, रिपोर्ट डीएम को किया जायेगा समर्पित
– अधिकारी ने कहा, रिपोर्ट डीएम को किया जायेगा समर्पित सरायगढ़. प्रखंड मुख्यालय स्थित टीपीसी भवन में मंगलवार को सरायगढ़ मौजा में औद्योगिक क्षेत्र विकास को लेकर जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सरायगढ मौजा के टोला गंगापुर में औद्योगिक क्षेत्र के लिए प्रस्तावित किए गए 250 एकड़ जमीन को लेकर जनसुनवाई कार्यक्रम में अपर जिला भू अर्जन पदाधिकारी निशांत कुमार, ललित नारायण मिश्रा आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान पटना (एसआईए) टीम पटना के डा रणधीर प्रताप सिंह, अमरेंद्र कुमार,सीओ धीरज कुमार, सीआई दशरथ मरैया के द्वारा सरायगढ़ मौजा के जमीन मालिकों से समस्याएं ,सुझाव ,आपत्ति एवं अपेक्षाओं को सूचीबद्ध किया गया. सामाजिक एवं आर्थिक प्रभाव आकलन टीम द्वारा प्रस्तावित प्रस्तावित 250 एकड़ जमीन के जमीन मालिकों से विस्तृत रूप से जानकारी ली गई. जन सुनवाई कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे जमीन मालिकों ने औद्योगिक क्षेत्र विकास के लिए प्रस्तावित जमीन को लेकर जोरदार विरोध किया गया. जमीन मालिकों का कहना था कि सरायगढ़ मौजा के 60 प्रतिशत जमीन में कोसी नदी के सीपेज, उपशाखा नहर, सरायगढ़ रेलवे स्टेशन, एनएच 327 ए, एनएच 27, एनएच 327 एडी सहित विभिन्न प्रकार के कार्यों के लिए जमीन पूर्व मे ही अधिकृत किया जा चुका है. शेष 40 प्रतिशत जमीन सरायगढ़ मौजा के किसानों को बचा हुआ है. जो जीविका का एकमात्र साधन है. इसी 40 प्रतिशत जमीन पर वे लोग खेती बाड़ी करते हैं. उन लोगों का यह भी जमीन औद्योगिक क्षेत्र के लिए ले लिया जाएगा तो उन लोगों को पलायन करने की स्थिति बन जाएगी. रोजी-रोटी के लिए गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाएगी. सरायगढ़ मौजा घनी आबादी है. इससे प्रदूषण भी फैलेगा. प्रदूषण से भी लोगों के जान माल प्रभावित होंगे. जमीन मालिकों ने सरायगढ़ मौजा में प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र को हटाकर किसी दूसरे जगह बनवाने की मांग की. जन सुनवाई के दौरान प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव, मुखिया प्रतिनिधि सुखदेव पंडित सहित अन्य पंचायत जनप्रतिनिधियों ने सरायगढ़ मौज में प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र का विकास के लिए प्रस्तावित की गई जमीन को लेकर अपनी अपनी बातें रखी. जमीन मालिक रमेंद्र नारायण यादव, उपेंद्र प्रसाद यादव, संपत्ति कुमार यादव, पूर्व प्राचार्य अवध नारायण सिंह, डॉ कृष्ण कुमार सिंह, सियाराम यादव, मो. हकीम, शैलेंद्र कुमार, उमेश यादव, पप्पू कुमार, जोगेंद्र यादव, शत्रुघन यादव, सुखराम यादव, अमरेंद्र यादव, मुकेश कुमार, सुरेश कुमार यादव, गंगा प्रसाद यादव, उपेंद्र यादव, महेंद्र यादव, भूपेंद्र यादव, विनय यादव, सत्तो यादव, आजाद कुमार, सुधीर कुमार, मो. जैनुल, मो. जकिर, सीताराम यादव, अशोक यादव, बुधन यादव, तेज नारायण यादव, संजीव कुमार आदि मौजूद थे. अपर जिला भूअर्जन पदाधिकारी निशांत कुमार ने बताया कि जमीन मालिकों की समस्या और जनसुनवाई की रिपोर्ट जिला पदाधिकारी को समर्पित किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
