पीएम के जनसभा में शामिल होने के लिए प्रचार रथ रवाना

जनसभा के माध्यम से मिथिलांचल को एक बड़ी सौगात भी देंगे

By RAJEEV KUMAR JHA | April 19, 2025 7:16 PM

सुपौल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिथिलांचल दौरे को ऐतिहासिक बनाने के लिए नगर परिषद कोसी रोड स्थित वार्ड नंबर 11 से भाजपा जिला मंत्री महेश देव के नेतृत्व में रविवार को प्रचार रथ को रवाना किया गया. यह रथ जिले के सभी पंचायत गांव मोहल्ला जाकर लोगों को मधुबनी जिले के विदेश्वर स्थान पहुंचने का आमंत्रण देगी. इस मौके पर जिला मंत्री श्री देव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिथिलांचल के मधुबनी जिले के झंझापुर विधानसभा क्षेत्र के विदेश्वर स्थान के समीप 24 अप्रैल को एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा के माध्यम से मिथिलांचल को एक बड़ी सौगात भी देंगे. इस मौके पर रवि कुमार, राजीव कुमार ठाकुर, संजय शर्मा, अमित कुमार, प्रकाश कुमार, मो शाहिद, जगदीश कामत, विजय मेहरा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है