20 को होगा नंप अध्यक्ष का चुनाव

20 को होगा नंप अध्यक्ष का चुनाव

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2020 9:13 AM

सुपौल: दो महीने के लंबे इंतजार के बाद चुनाव आयोग ने वीरपुर नगर पंचायत के रिक्त चेयरमैन पद के चुनाव के लिए 20 अगस्त की तिथि निर्धारित कर दी है. चुनाव आयोग की ओर से इसकी सूचना जिला पदाधिकारी को दी गयी है. गौरतलब है कि 06 जून को वीरपुर नगर पंचायत के निवर्तमान चेयरमैन मनोज कुमार भगत उर्फ मनी भगत के विरुद्ध लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद से चेयरमैन का पद रिक्त है.

मनोज कुमार भगत उर्फ मनी भगत के विरुद्ध लाये गये अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में कुल 13 में से 09 मत परे थे. जबकि 04 पार्षद बैठक से अनुपस्थित रहे. दो महीने से अधिक समय से नगर पंचायत में चेयरमैन के पद रिक्त रहने के कारण विकास कार्यों के प्रभावित होने की बात कही जा रही थी. 20 अगस्त को नये चेयरमैन के चुनाव को लेकर जिला पदाधिकारी को चुनाव आयोग की ओर से प्रशासनिक एवं सुरक्षा संबंधी इंतजाम करने, मजिस्ट्रेट की नियुक्ति करने आदि का जिम्मा दिया गया है. ताकि चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न किया जा सके.