पश्चिम बंगाल में हिन्दूओं के पलायन पर मंत्री ने जताया आक्रोश

जिस समय भारत का विभाजन हुआ था उस समय पाकिस्तान में 24 प्रतिशत हिन्दू थे, जिसकी संख्या वर्तमान समय में घटकर एक प्रतिशत हो गई है.

By RAJEEV KUMAR JHA | April 21, 2025 6:44 PM

वीरपुर क्षेत्र भ्रमण के दौरान रविवार की रात छातापुर विधायक सह पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं के पलायन की घटना को काफ़ी दुःखद और चिंतजनक बताया. पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए मन्त्री श्री सिंह ने बताया कि बंगाल की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. ममता से सरकार चलाना संभव नहीं हो पास रहा है. जिस प्रकार से हिन्दू परेशान हो रहें हैं. पाकिस्तान और बंगलादेश जैसे हालात पश्चिम बंगाल की है. उन्होंने कहा कि जिस समय भारत का विभाजन हुआ था उस समय पाकिस्तान में 24 प्रतिशत हिन्दू थे, जिसकी संख्या वर्तमान समय में घटकर एक प्रतिशत हो गई है. बंगाल से हिन्दू पलायन कर रहें हैं. ये काफ़ी दुःखद और चिंताजनक बात है. उन्होंने ममता बनर्जी सरकार की निंदा करते केंद्र सरकार से ठोस कार्रवाई की मांग की है..

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है