अधेड़ की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि मौत कैसे हुई है

By BASANT YADAV | November 13, 2025 7:13 PM

सुपौल. सदर थाना क्षेत्र के बकौर वार्ड नंबर 7 में दुकान में सामान लेने के दौरान हुए विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जाता है कि बकौर वार्ड नंबर 7 स्थित एक दुकान में एक बच्चे द्वारा सामान लेने के दौरान विवाद हो गया. इस बीच बकौर वार्ड नंबर 7 निवासी भैया राव सादा (59) की मौत हो गई. सदर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजन को सौंप दिया गया है. बताया कि परिजन द्वारा अब तक आवेदन नहीं दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि मौत कैसे हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है