वक्फ कानून के खिलाफ बैठक, 28 होगा शांतिपूर्ण प्रदर्शन

जिला सचिव मो जमालउद्दीन ने बताया कि नए कानून को लेकर समुदाय में भारी असंतोष है

By RAJEEV KUMAR JHA | April 20, 2025 7:24 PM

सुपौल. नए वक्फ कानून को लेकर मुस्लिम समुदाय में बढ़ते आक्रोश के बीच इमारते शरिया (बिहार, झारखंड, उड़ीसा) एवं ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर रविवार को ईदगाह स्थित नूरानी मस्जिद में हाजी मो एहसानुल हक की अध्यक्षता में एक बैठक सम्पन्न हुई. जिसमें जिले भर के धार्मिक व सामाजिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 28 अप्रैल को वक्फ कानून के विरोध में जिले स्तर पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जाएगा. हाजी मो एहसानुल हक ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि नया वक्फ कानून मुसलमानों के हितों के प्रतिकूल है और इससे समाज में भ्रम और असंतोष की स्थिति उत्पन्न हो रही है. उन्होंने केंद्र सरकार पर वक्फ के मुद्दे पर लोगों को गुमराह करने और सामाजिक सौहार्द को प्रभावित करने का आरोप लगाया. इस अवसर पर जिला सचिव मो जमालउद्दीन ने बताया कि नए कानून को लेकर समुदाय में भारी असंतोष है और प्रस्तावित प्रदर्शन में लगभग 50 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है. जिनमें महिलाएं और पुरुष दोनों बढ़-चढ़कर भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि यह प्रदर्शन ईदगाह से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरेगा और आम जनता को वक्फ कानून से होने वाली संभावित समस्याओं के प्रति जागरूक करेगा. बैठक में काजी अबुल काशिम रहमानी, मिन्नतुल्लाह रहमानी, मो इनामुल होदा, मो जावेद अख्तर, मो अताउर रहमान, मो राजा हुसैन, सादिक अख्तर, मुफ़्ती नेहाल नदवी, इमाम अकबर काश्मी, इमाम सलीम नदवी, सगीर आलम, मुखिया एजाज साहब, मो अनवर अली, जाहिद अख्तर, हाजी मो यूनुस, मो सद्दाम हुसैन उर्फ छोटू, राशिद आलम उर्फ जुम्मन, मो शहाबुद्दीन और आसिफ इकबाल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है