प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सफलता को लेकर जदयू की बैठक

बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रो कमल प्रसाद यादव ने किया

By RAJEEV KUMAR JHA | April 19, 2025 6:52 PM

राघोपुर. आगामी 24 अप्रैल को मधुबनी की धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर न्यू मार्केट राघोपुर स्थित मनोज यादव के आवासीय परिसर में शनिवार को जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रो कमल प्रसाद यादव ने किया. बैठक को संबोधित करते प्रो यादव ने कहा कि आगामी 24 अप्रैल को मधुबनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन हो रहा है, जहां विशाल आमसभा किया जाएगा. बताया कि राघोपुर प्रखंड क्षेत्र से अधिक से अधिक लोगों की उपस्थिति उक्त आम सभा में रहे. इसके लिए सभी कार्यकर्ता आज से ही प्रयास शुरू कर दें. मौके पर महेंद्र गुप्ता, मो अखलाक, पूनम देवी, चंदेश्वर साह, नरेंद्र यादव, आकाश सिंह, जितेंद्र कुमार, संपतलाल मंडल, राजेन्द्र साह, अमरनाथ झा, विजय कुमार चौधरी, रंभा कुमारी, नंदलाल मेहता, राजेंद्र मंडल, हरदेव यादव, सहदेव राम, रविन्द्र विश्वास, अशोक झा, मणिकांत झा, लालदेव यादव, सूर्य नारायण मेहता, कृष्णदेव मेहता सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है