प्रेमिका से शादी की जिद में आत्महत्या की नीयत से पानी टंकी पर चढ़ा युवक, पूरी रात चला हाई वोल्टेज ड्रामा, जानें पूरा मामला…

सुपौल जिले के निर्मली अनुमंडल मुख्यालय में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की चाहत में शोले फ़िल्म के उस दृश्य को ताजा कर दिया, जिसमे वीरू के किरदार बसंती यानी हेमामालिनी की चाहत में पानी टंकी पर चढ़ कर आत्महत्या की धमकी का अभिनय किया था. ताकि उसकी शादी बसंती से हो जाये. ऐसा ही नजारा निर्मली में देखने को मिला.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2021 11:11 AM

सुपौल जिले के निर्मली अनुमंडल मुख्यालय में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की चाहत में शोले फ़िल्म के उस दृश्य को ताजा कर दिया, जिसमे वीरू के किरदार बसंती यानी हेमामालिनी की चाहत में पानी टंकी पर चढ़ कर आत्महत्या की धमकी का अभिनय किया था. ताकि उसकी शादी बसंती से हो जाये. ऐसा ही नजारा निर्मली में देखने को मिला.

दरअसल, मधुबनी के अंधरामठ थाना इलाके के विक्रमशेर गांव के रहने वाले युवक प्रकाश कुमार अपने ही गांव की लड़की से शादी नही होने से नाराज होकर निर्मली अस्पताल के पास बने पानी टंकी पर चढ़ गया. उसने नीचे एक सुसाइड नोट छोड़ा है और टंकी पर चढ़कर आत्महत्या का प्रयास करने लगा. जिसके बाद पूरी रात पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवान उसे समझाने में जुटे रहे.

दरअसल प्रकाश अपने ही गांव की एक लड़की से बेहद प्यार करता है. लड़की ने भी प्रकाश के प्यार में एक साथ जीने मरने की कसम खा रखी है. दोनों बालिग हैं. लेकिन दोनों के माता पिता इस शादी से नाराज हैं. इससे पहले भी प्रकाश होली के दिन पानी टंकी पर चढ़ कर आत्महत्या का प्रयास किया था. लेकिन लोगों के समझाने के बाद वो मान गया था.

Also Read: Coronavirus In Bihar: कोरोना संकट गहराया तो वैक्सीन लेने के लिए लंबी लाइन में लग रहे लोग, कोविड टेस्ट के लिए भी घंटों इंतजार

फिर भी जब लोगों ने उसकी शादी उस लड़की से नही करायी तो नाराज होकर उसने फिर से आत्महत्या का प्रयास किया. पूरी रात प्रशासन के लाख मशक्कत के बाबजूद वो सुबह तक पानी टंकी पर चढ़ा हुआ है और प्रशासन के लोग उसे समझाने में जुटे हुए है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version