103 गर्भवती महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच
पोषण युक्त आहार और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की सलाह भी दी गई
वीरपुर. अनुमंडलीय अस्पताल में सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आईं 103 गर्भवती महिलाओं की व्यापक स्वास्थ्य जांच की गई. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सुशील कुमार ने बताया कि शिविर का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं और उनके गर्भस्थ शिशु के स्वास्थ्य की देखभाल करना तथा उन्हें कुपोषण से बचाना है. उन्होंने कहा कि नियमित स्वास्थ्य जांच से गर्भावस्था के दौरान संभावित जटिलताओं को समय रहते रोका जा सकता है. शिविर में पहुंची महिलाओं का हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, एचआईवी, वजन आदि की जांच की गई. जांच के बाद आवश्यकता अनुसार उन्हें आयरन, कैल्शियम और अन्य जरूरी दवाएं प्रदान की गईं. साथ ही पोषण युक्त आहार और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की सलाह भी दी गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
