स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में शुरू
329 परीक्षार्थियों में से 327 उपस्थित रहे और दो परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए
राघोपुर. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के अंतर्गत स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा मंगलवार से शुरू हुई. इसी क्रम में केएन डिग्री कॉलेज में भी परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. परीक्षा के पहले दिन कुल तीन परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए. यहां एएलवाई कॉलेज त्रिवेणीगंज का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 16 से 4 जनवरी तक होगी. प्रभारी प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक प्रो. प्रमोद कुमार ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई है. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. परीक्षा नियंत्रक प्रो. देवनारायण पंडित ने बताया कि परीक्षा के प्रथम दिन पहली पाली में प्राचीन इतिहास, इतिहास, अर्थशास्त्र, संगीत एवं दर्शनशास्त्र विषय की परीक्षा हुई. इस पाली में 213 परीक्षार्थियों में से 212 उपस्थित रहे, जबकि एक अनुपस्थित रहा. वहीं दूसरी पाली में समाजशास्त्र, हिंदी, मैथिली, अंग्रेजी, संस्कृत एवं उर्दू विषयों की परीक्षा हुई, जिसमें 329 परीक्षार्थियों में से 327 उपस्थित रहे और दो परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए. परीक्षा संचालन में प्रो. रामकुमार कर्ण, प्रो राधारमण यादव, प्रो जयनंदन खिरहर, प्रो संजय चौधरी, प्रो देवनारायण यादव, प्रो विपीन कुमार सिंह, प्रो यदुनंदन यादव, प्रो रामलखन प्रसाद आदि सक्रिय रूप से शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
