45 हजार बच्चों को पिलाई जाएगी खुराक

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि आज से पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई है

By RAJEEV KUMAR JHA | December 16, 2025 6:40 PM

वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड के बसंतपुर मुसहरी टोला वार्ड 13 में मंगलवार को पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्जुन चौधरी ने की. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि आज से पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई है. उन्होंने बताया कि यह पूरा कार्यक्रम पांच दिनों का होता है. पूरे प्रखंड में लगभग 45 हजार बच्चों का पल्स पोलियो ड्राप पिलाने का लक्ष्य रहता है. प्रखंड क्षेत्र में 82 टीम घर-घर जाकर ड्राप पिलाने का काम कर रही है. 39 सुपरवाइजर भी लगे हुए है. उम्मीद है कि स्वास्थ्य विभाग का यह कार्यक्रम पूर्णरूपेण लक्ष्य प्राप्ति करेगा. मौके पर बीसीएम रामविलास, यूनिसेफ की प्रखंड समन्वयक शिवानी देव आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है