डीजी बीएसएपी पहुंचे निर्मली, पुरानी यादों को ताजा कर हुए भावुक

उन्होंने कहा कि इसी आवास में रहकर प्राथमिक स्तर की शिक्षा ग्रहण की थी

By RAJEEV KUMAR JHA | April 19, 2025 7:09 PM

निर्मली. सुपौल से पटना जाने के क्रम में डीजी बीएसएपी ऐके अंबेडकर शुक्रवार की शाम निर्मली पहुंचकर अपनी पुरानी यादों को ताजा किया. प्रखंड विकास पदाधिकारी निर्मली के आवासीय परिसर में पहुंचकर इतने भावुक हो गये कि उनके आंखों से आंसू टपक पड़े. उन्होंने कहा कि इसी आवास में रहकर प्राथमिक स्तर की शिक्षा ग्रहण की थी. उस वक्त उनके पिताजी निर्मली में प्रखंड विकास पदाधिकारी के पद पर कार्यरत थे. इसी आवास में रह रहे थे. इस दौरान उनके आगमन पर निर्मली अंबेडकर मिशन के सदस्यों ने मिथिला परंपरा के अनुरूप डीजी का शॉल व पाग से स्वागत किया. अंबेडकर भवन में अंबेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. उपस्थित लोगों ने बताया कि डीजी एके अंबेडकर प्रेरणा स्रोत अधिकारी है, उनसे अपने जीवन में कई प्रेरणा मिलती है. मौके पर पुलिस अधीक्षक शैशव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजू कुमार रंजन, थानाध्यक्ष सियावर मंडल, सीओ विजय प्रताप सिंह सहित कई अधिकारी एवं कई नागरिक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है