सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतों की गिनती
वर्जित रहेगा आम वाहनों का प्रवेश
प्रतिनिधि, सुपौल जिला मुख्यालय स्थित बीएसएस कॉलेज परिसर में सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना अलग-अलग हॉल में की जायेगी. मौके पर सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध रहेगा. मतगणना कार्य के लिए विधि-व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सावन कुमार व पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस द्वारा संयुक्त आदेश निर्गत किया गया है. जिसमें मतगणना की प्रक्रिया सहित सुरक्षा व अन्य प्रबंधों की विस्तृत जानकारी दी गयी है. गौरतलब है कि जिले के सुपौल, पिपरा, त्रिवेणीगंज, छातापुर व निर्मली विधानसभा क्षेत्र में 11 नवंबर को मतदान का कार्य संपन्न हुआ था. जिसके बाद इन सभी विधानसभा क्षेत्रों के इवीएम संग्रहित कर बीएसएस कॉलेज स्थित बज्र गृह में सुरक्षित रखा गया है. जहां मतों की गणना संचालित की जायेगी. मतगणना केंद्र पर मेडिकल टीम एवं अग्निशमन वाहन भी मौजूद रहेगा. स्थानीय बीएसएस कॉलेज परिसर स्थित मतगणना केंद्र पर सभी विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की गिनती शुक्रवार की सुबह 08 बजे प्रारंभ की जायेगी. जिसके लिए विधानसभावार अलग-अलग हॉल में मतगणना केंद्र स्थापित किया गया है. प्रत्येक विधानसभा में 14-14 टेबल लगाए गये हैं. जहां पदाधिकारी, मतगणना कर्मी व प्रत्याशियों के अभिकर्ता व प्रतिनिधि की उपस्थिति में वोटों की गिनती की जायेगी. सुरक्षा का रहेगा पुख्ता प्रबंध मतगणना को लेकर बीएसएस कॉलेज के सभी मुख्य द्वार व परिसर में सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया है. यहां पुलिस के जवान के साथ ही अर्धसैनिक बल के जवान सुरक्षा हेतु तैनात रहेंगे. मतगणना केंद्र के दोनों मुख्य प्रवेश द्वार पर दंडाधिकारी एवं सशस्त्र बल तथा आवश्यकता अनुसार अन्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. बिना वैध अनुमति पत्र के मतगणना केंद्र में प्रवेश वर्जित रहेगा. वहीं मतगणना हॉल में मतगणना पदाधिकारी, कर्मी तथा अभ्यर्थी व चुनाव अभिकर्ता के अलावा मतगणना अभिकर्ता को ही प्रवेश की इजाजत दी जायेगी. वर्जित रहेगा आम वाहनों का प्रवेश मतगणना के दौरान यहां आम वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. सामान्यजन, राजनीतिक दल व प्रत्याशी आदि के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था डिग्री कॉलेज एवं महिला आईटीआई परिसर में की गयी है. उक्त दोनों स्थलों पर टेंट, कुर्सी की भी व्यवस्था की गयी है. विजय जुलूस निकालने पर प्रतिबंध डीएम व एसपी द्वारा बताया गया है कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर संपूर्ण जिले में धारा 163 लागू है. मतगणना के परिणाम की घोषणा के बाद किसी प्रत्याशी व राजनीतिक दल द्वारा जिले में किसी तरह का विजय जुलूस नहीं निकाला जायेगा. जुलूस निकालने पर प्रतिबंध रहेगा. उक्त आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित उम्मीदवार व राजनीतिक दल के विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी. बॉक्स के लिये पांच विधानसभा क्षेत्रों के 48 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज पांच विधानसभा क्षेत्रों के 48 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला शुक्रवार को हो जायेगा. जिसमें सुपौल विधानसभा में 09, पिपरा विधानसभा में 13, त्रिवेणीगंज में 05, छातापुर में 13 एवं निर्मली विधानसभा क्षेत्र में कुल 08 प्रत्याशी चुनावी मैदान में शामिल थे. 11 नवंबर को मतदान के दौरान जिले के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर इन सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला इवीएम में कैद कर दिया था. मतदान के बाद सभी विधानसभा क्षेत्रों में जीत-हार की गणना की जा रही थी. वहीं अटकलबाजियों का भी दौर जारी था. शुक्रवार को मतगणना के बाद इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जायेगा. मतगणना का समय जैसे-जैसे करीब आ रहा है, स्वभाविक रूप से प्रत्याशियों के साथ ही उनके समर्थकों के भी दिल की धड़कन बढ़ गयी है. :::::::::::::::::::: मतगणना की वजह से आज नप क्षेत्र के सभी स्कूल व कोचिंग संस्थान को बंद रखने का आदेश सुपौल. पांच विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती शुक्रवार को की जाएगी. मतगणना दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था और यातायात नियंत्रण को लेकर प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं. मतगणना केंद्र के आसपास संभावित भीड़, राजनीतिक दलों के वाहनों का जमावड़ा और मार्गों पर बढ़ने वाले दबाव को देखते हुए जिला दंडाधिकारी सावन कुमार ने महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है. जारी आदेश में कहा गया है कि मतगणना के दिन शुक्रवार को सुपौल नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय, प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र तथा कोचिंग संस्थानों में शैक्षणिक गतिविधियां स्थगित रहेंगी. इस दौरान इन सभी शिक्षण संस्थानों में किसी भी प्रकार की कक्षाएं या परीक्षा आयोजित नहीं की जाएंगी. डीएम सावन कुमार ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि मतगणना के दौरान जिले में राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों के समर्थकों की बड़ी संख्या में मौजूदगी से शहर के मुख्य मार्गों पर भारी भीड़ और ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. इससे विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के आवागमन में कठिनाई और सुरक्षा संबंधी चुनौतियां खड़ी हो सकती है. ऐसे में छात्रों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है. ::::::::::::::::::::::::::: मतगणना कार्य को लेकर यातायात व्यवस्था में की गयी फेरबदल फोटो – 05 कैप्सन – यातायात व्यवस्था का जायजा लेते एसडीएम व एसडीपीओ सुपौल. मतगणना कार्य को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार अनुभवी ने बीएसएस कॉलेज परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था, विधि-व्यवस्था एवं यातायात की समीक्षा की. अधिकारियों ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि मतगणना कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. ट्रैफिक डायवर्सन की व्यवस्था मतगणना के दिन बीएसएस कॉलेज जाने वाले रास्ते पर भीड़भाड़ की संभावना को देखते हुए डिग्री कॉलेज से बीएसएस कॉलेज होते हुए लोहिया चौक तक जाने वाले मार्ग को आम लोगों के लिए मतगणना कार्य संपन्न होने तक डायवर्ट कर दिया गया है. प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस मार्ग की जगह वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें, ताकि सामान्य यातायात में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो. पार्किंग व्यवस्था मतगणना कर्मियों, पदाधिकारियों एवं मतगणना अभिकर्ताओं के लिए आईटीआई मैदान में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है. संबंधित व्यक्ति आईटीआई में वाहन पार्क कर, अपने नियुक्ति पत्र दिखाकर बीएसएस कॉलेज के प्रवेश द्वार से मतगणना स्थल में प्रवेश कर सकेंगे. सख्त सुरक्षा प्रबंध मतगणना स्थल एवं आसपास के क्षेत्रों में भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 लागू की गई है. मतगणना केंद्र के आसपास किसी भी प्रकार की भीड़ इकट्ठा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. प्रशासन की ओर से सुरक्षा दृष्टिकोण से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च भी किया गया. इस दौरान थानाध्यक्ष, इंस्पेक्टर एवं अतिरिक्त बल के जवान भी मौजूद थे. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और मतगणना कार्य को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए हर स्तर पर निगरानी रखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
