छठ घाट की तैयारी के दौरान डूबे किशोर का शव बरामद

बाबुल के इकलौते पुत्र होने के कारण परिवार पर पर्व के मौके पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है

By BASANT YADAV | October 28, 2025 9:11 PM

जदिया. कोरियापट्टी पुल के पास शनिवार को छठ पूजा का घाट तैयार करते समय डूबे किशोर का शव रविवार देर शाम बरामद कर लिया गया. मृतक की पहचान कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या 13 निवासी अजय मालाकार के 16 वर्षीय इकलौते पुत्र बाबुल कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, शनिवार की दोपहर बाबुल अपने साथियों के साथ कोरियापट्टी पुल के समीप छठ घाट की तैयारी में जुटा हुआ था. इसी दौरान वह अचानक गहरे पानी में चला गया और डूब गया. ग्रामीणों ने तुरंत खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. घटना की सूचना पर एनडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान चलाया, परंतु किशोर का कोई सुराग नहीं मिल सका, जिसके बाद अभियान रोकना पड़ा. रविवार देर शाम तपसी महाराज घाट के पास लगे एक महाजाल में स्थानीय मछुआरों ने एक शव फंसा हुआ देखा. इसकी सूचना तुरंत जदिया थाना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया. शव की पहचान बाबुल कुमार के रूप में हुई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. बाबुल के इकलौते पुत्र होने के कारण परिवार पर पर्व के मौके पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पूरे गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है