कांग्रेस कार्यालय के समीप आमने-सामने हुए भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता, स्थिति तनावपूर्ण
पुलिस को स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी
सुपौल. गांधी मैदान से शुरू हुआ भाजयुमो कार्यकर्ताओं के जुलूस में उस समय हो- हंगामा शुरू हो गया, जब भाजयुमो कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय के समीप सोनिया गांधी और राहुल गांधी का पुतला दहन करने पहुंचे. पुतला दहन का विरोध करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौके पर जुट गए. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई. देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया. पुलिस को स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. काफी देर तक दोनों दलों के कार्यकर्ता एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी और धक्का-मुक्की करते रहे. झड़प के बाद आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर विरोध जताया. स्थानीय लोगों का कहना है कि पहली बार शहर में इस तरह का माहौल देखने को मिला. भाजयुमो ने कांग्रेस कार्यालय के प्रवेश द्वार पर किया सोनिया-राहुल का पुतला दहन सुपौल. भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा जिला अध्यक्ष जयंत मिश्रा के नेतृत्व में सोनिया गांधी और राहुल गांधी द्वारा नेशनल हेराल्ड में किए गए घोटाले के विरुद्ध कांग्रेस कार्यालय के मुख्य गेट पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी का पुतला फूंका गया. इस मौके पर प्रदेश मंत्री स्वदेश यादव ने कहा की प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने नेशनल हेराल्ड यंग इंडिया मनी लांड्रिंग केस में 15 अप्रैल 2025 को पीएमएलए के तहत चार्ज सीट दाखिल किया. जिसमें आरोपियों में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नाम भी शामिल है. जिला अध्यक्ष नरेंद्र ऋषि ने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने 20 नवंबर 1937 को एसोसिएट जनरल लिमिटेड यानि एजेएल का गठन किया था. एजेएल के अंतर्गत अंग्रेजी में नेशनल हेराल्ड हिंदी में नवजीवन और उर्दू में कौमी आवाज समाचार पत्र प्रकाशित हुए. एजेएल पर मालिकाना हक कभी भी जवाहरलाल नेहरू का नहीं रहा. क्योंकि 05 हजार स्वतंत्रता सेनानी इसके शेयर होल्डर थे. जिला महामंत्री कुणाल कुमार ने कहा की सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने एक ऐसी कंपनी बनाई. जिसका मकसद कारोबार करना नहीं था बल्कि वह इस कंपनी के जरिए एजेएल को खरीद कर उसकी 2000 करोड़ की संपत्ति को अपने नाम पर करना चाहते थे. जिला महामंत्री प्रदीप सिंह मुन्ना ने कहा की वर्ष 2011 कांग्रेस पार्टी ने यंग इंडिया लिमिटेड कम्पनी बनाकर हजारों करोड़ की राष्ट्रीय संपत्ति हड़प ली. युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष जयंत मिश्रा ने कहा कि ईडी देश की एक सर्वोच्च संस्था है. जो बड़े घोटाले को उजागर कर रही है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर घोटाले के आरोप उनकी ही सरकार के समय दर्ज किए गए थे. अब जब ईडी सही दिशा में जांच कर रही है. तब यह दोनों अधिकारियों को धमकाने और जांच को भटकाने का प्रयास कर रहे है. कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, सरोज झा, पिंटू मंडल, सुमनचंद, महेश देव, श्याम पोद्दार, प्रभाष मंडल, संतोष भिंडवार, राहुल झा, मो जहीर, सुनील मिश्रा, सुधांशु रंजन, बिमलेन्दु ठाकुर, विशाल मिश्रा, मनीष कुशवाहा, दीपक गुप्ता, राजेश कुमार, संतोष जायसवाल, मनोज चौधरी, नीतीश यादव, संजीत सिंह, रौशन राणा, विकास महतो, विद्यासागर, आलोक कुमार, मनोज पासवान, नीतीश सिंह, शिव मेहता, रामप्रकाश कुमार, संतोष चौधरी, रितेश मिश्र, श्रवण चौधरी, योगेंद्र चौधरी आदि मौजूद थे. आक्रोशित कांग्रेसियों ने पीएम का किया पुतला दहन सुपौल. भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा सोनिया गांधी व राहुल गांधी का पुतला दहन कांग्रेस कार्यालय के समीप दहन करने के विरोध में शुक्रवार को आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर विरोध जताया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि विरोध करना गलत बात नहीं है. लेकिन किसी दल के कार्यालय में घुसने का प्रयास करना निंदनीय है. कहा कि भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने जो कार्य किया वह काफी निंदनीय है. बिहार की आवाम भारतीय जनता पार्टी को फेंक देगी. इस मौके पर कार्यकारी जिलाध्यक्ष राज नारायण गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो विमल कुमार यादव, प्रो रमेश प्रसाद यादव, जय प्रकाश चौधरी, नरेश कुमार मिश्रा, अनोखा देवी, अबुल कैश, जितेंद्र झा, मो शमशेर आलम, संजीव कुमार यादव, सगीर आलम, चुनचुन कुमार, शत्रुघन चौधरी, सुभाष प्रसाद सिंह, अभय तिवारी, जगदीश विश्वास, कौशल यादव, जमील अनवर, मनोज कुमार, महेश पांडे, मो उस्मान, मो मुर्तुजा, पंकज मिश्रा, पीतांबर पाठक, प्रेमनाथ झा, मो बदरूद्दीन, लक्ष्मण झा, लक्ष्मी सरदार, मृत्युंजय ठाकुर, मो कलीमउद्दीन, साकिब इकवाल, श्याम भगत, सोनू आजाद, दिवाकर कुमार, लक्ष्मी सरदार, रूपेश सिंह आदि मौजूद थे. कैप्सन – पुतला दहन करते कांग्रेस कार्यकर्ता सुपौल. भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा सोनिया गांधी व राहुल गांधी का पुतला दहन कांग्रेस कार्यालय के समीप दहन करने के विरोध में शुक्रवार को आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर विरोध जताया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि विरोध करना गलत बात नहीं है. लेकिन किसी दल के कार्यालय में घुसने का प्रयास करना निंदनीय है. कहा कि भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने जो कार्य किया वह काफी निंदनीय है. बिहार की आवाम भारतीय जनता पार्टी को फेंक देगी. इस मौके पर कार्यकारी जिलाध्यक्ष राज नारायण गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो विमल कुमार यादव, प्रो रमेश प्रसाद यादव, जय प्रकाश चौधरी, नरेश कुमार मिश्रा, अनोखा देवी, अबुल कैश, जितेंद्र झा, मो शमशेर आलम, संजीव कुमार यादव, सगीर आलम, चुनचुन कुमार, शत्रुघन चौधरी, सुभाष प्रसाद सिंह, अभय तिवारी, जगदीश विश्वास, कौशल यादव, जमील अनवर, मनोज कुमार, महेश पांडे, मो उस्मान, मो मुर्तुजा, पंकज मिश्रा, पीतांबर पाठक, प्रेमनाथ झा, मो बदरूद्दीन, लक्ष्मण झा, लक्ष्मी सरदार, मृत्युंजय ठाकुर, मो कलीमउद्दीन, साकिब इकवाल, श्याम भगत, सोनू आजाद, दिवाकर कुमार, लक्ष्मी सरदार, रूपेश सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
