Bihar News: सुपौल में भीषण अगलगी, दो बच्चे जिंदा जले

Bihar News: इस हादसे में पांच परिवारों का आशियाना जलकर राख हो गया है. बताया जा रहा है कि इस घटना में डेढ़ दर्जन मवेशियों के झुलसने से मौत हो गयी है.

By Ashish Jha | December 3, 2025 2:02 PM

Bihar News: सुपौल. सुपौल में लगातार दूसरे दिन भीषण अगलगी की सूचना है. मंगलवार की रात हुई इस घटना में दो बच्चे के जिंदा जल जाने की बात सामने आ रही है. घटना सुपौल जिले के सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड के मुरली गांव की है. इस हादसे में पांच परिवारों का आशियाना जलकर राख हो गया है. बताया जा रहा है कि इस घटना में डेढ़ दर्जन मवेशियों के झुलसने से मौत हो गयी है.

अगलगी में दो घर जलकर राख

दूसरी घटना निर्मली नगर पंचायत के सिपाही चौक के पास सोमवार रात की है. अचानक आग लगने से दो परिवार के दो घर जलकर राख हो गए. अगलगी में लाखों के सामान जल गए. बताया जाता है कि सुरेन्द्र यादव के घर में अचानक आग लग गई. आग की लपटें देखकर आसपास के लोग वहां पहुंचे. आग की लपटें इतनी तेज थी कि पड़ोस के गुलाई यादव के घर को भी अपने आगोश में ले लिया. लोगों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड दी, लेकिन जब तक दमकल की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंचती तब तक लोगों ने आग पर काबू पा लिया. अगलगी में दोनों परिवार के दो घर सहित सारा सामान जलकर राख हो गया.

मोहनपुर में अगलगी में घर जला

दूसरी ओर समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत के वार्ड 3 में देर रात आग लगने से एक घर जलकर राख हो गया. वहीं इस घटना में दो बकरियां झुलस गई.आग लगने के वास्तविक कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी.अग्निपीड़ित प्रमोद ठाकुर ने बताया कि गांव में वैवाहिक आयोजन में शामिल होने के लिए गए थे. तभी घर में आग लगने की सूचना मिली. घर के सदस्य सोए हुए थे. इस घटना में हजारों रुपए मूल्य के सामान जलकर खाक में तब्दील हो गई.

Also Read: Bihar News: समस्तीपुर में बनी अगरबत्ती से सुगंधित होगा ओमान, मिथिला मखान के निर्यात पर भी चर्चा