बेगूसराय ने खगड़िया को 13 रनों से किया पराजित

बेगूसराय के बल्लेबाज जयंत ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली

By RAJEEV KUMAR JHA | April 20, 2025 6:39 PM

सुपौल. जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर-19 सेंट्रल जोन का तीसरा मुकाबला बेगूसराय व खगड़िया के बीच खेला गया. जिसमें बेगूसराय की टीम ने खगड़िया को रोमांचक मुकाबले में 13 रनों से पराजित कर दिया. बेगूसराय की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर के मैच में 08 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाये. बेगूसराय के बल्लेबाज जयंत ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. जयंत ने 62 गेंद पर 09 चौका व दो छक्का की मदद से 56, अंकित राज ने 72 गेंद पर चार चौका व एक छक्का की मदद से 43 रन, अवनीश ने 34 गेंदों पर चार चौका की मदद से 32, हर्ष ने 15 गेंद पर दो चौका व एक छक्का की मदद से 22 रनों का योगदान दिया. खगड़िया के गेंदबाज अजय, मो शेखर एवं आदित्य कुमार ने दो-दो विकेट प्राप्त किये. वहीं दीपक व आदित्य चंद्रा को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ. 230 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी खगड़िया की टीम 08 विकेट के नुकसान पर 218 रन ही बना सकी. खगड़िया के बल्लेबाज आदित्य ने 47 गेंदों पर 10 चौका व एक छक्का की मदद से 59, अमन ने 48 गेंद पर 04 चौका की मदद से 48, आयुष ने 30 गेंद पर दो चौका की मदद से 25, राज मनोज ने 23 गेंद पर तीन चौका की मदद से 20 व उत्कर्ष ने 51 गेंद पर दो चौका की मदद से 17 रन बनाये. बेगूसराय के गेंदबाज हर्ष ने 08 ओवर में 39 रन देकर तीन, जयंत जितेंद्र ने 06 ओवर में 39 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया. वहीं चार बल्लेबाज रन आउट हुए. मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बेगूसराय के खिलाड़ी हर्ष को उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार ने मैन ऑफ द मैच का ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. डीसीए के सचिव नवीन गुप्ता ने बताया कि सोमवार को सुपौल और खगड़िया के बीच मैच खेला जाएगा. आयोजन को सफल बनाने में डीसीए के कोषाध्यक्ष मनोज झा, वरूण राज, विनीत कुमार, गोलू सहजादा, रजनीश कुमार आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है