हरदी दुर्गा स्थान में आज सजेंगी सुरों की महफिल
वीरता, लोक परंपरा और सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक वीर लोरिक महोत्सव 2025 को भव्य व सुव्यवस्थित रूप देने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियों की रफ्तार और तेज कर दी है.
वीरता, लोकगौरव व सांस्कृतिक चमक के संग ‘वीर लोरिक महोत्सव 2025 की तैयारी पूरी सुपौल. वीरता, लोक परंपरा और सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक वीर लोरिक महोत्सव 2025 को भव्य व सुव्यवस्थित रूप देने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियों की रफ्तार और तेज कर दी है. इसी कड़ी में हरदी दुर्गा स्थान परिसर में अपर समाहर्ता सचिदानंद सुमन की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. इसमें जिले के विभिन्न विभागों के वरीय व कनिष्ठ अधिकारियों ने भाग लेकर महोत्सव की संपूर्ण रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की. बैठक में महोत्सव स्थल की साफ-सफाई, यातायात व पार्किंग प्रबंधन, पेयजल की निर्बाध उपलब्धता, विद्युत आपूर्ति, मंच निर्माण, सुरक्षा व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति और विभागीय स्टॉलों के निर्धारण जैसे प्रमुख विषयों पर गहन विमर्श किया गया. विभागीय स्टॉलों से जुड़े पदाधिकारी व समिति के सदस्य भी बैठक में उपस्थित रहे और अपने सुझाव साझा किये. अपर समाहर्ता ने सभी विभागों को समयबद्ध और जिम्मेदारीपूर्वक कार्य पूरा करने का स्पष्ट निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि महोत्सव में आने वाले आगंतुकों की सुविधा, सुरक्षा और सुगम आवाजाही प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी. इसी उद्देश्य से आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता, मंच संचालन का समयबद्ध निर्धारण और आधारभूत संरचनाओं के त्वरित निर्माण हेतु एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है. बैठक का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि वीर लोरिक महोत्सव 2025 को इस बार और अधिक सफल, आकर्षक तथा जनभागीदारी से परिपूर्ण बनाया जायेगा, ताकि जिले की समृद्ध लोकपरंपरा का संदेश दूर-दूर तक पहुंचे. आज अपूर्वा प्रियदर्शी की भव्य प्रस्तुति इस वर्ष महोत्सव की खास आकर्षण होंगी प्रसिद्ध लोकगायिका व युवा कलाकार अपूर्वा प्रियदर्शी, जो 09 दिसंबर को अपनी मनमोहक प्रस्तुति से मंच की शोभा बढ़ायेंगी. हरदी दुर्गा स्थान, लोरिक धाम में आयोजित उनके कार्यक्रम को लेकर कला व लोकसंगीत प्रेमियों में उत्साह देखा जा रहा है. जिला प्रशासन व आयोजन समिति ने सभी नागरिकों और कलाप्रेमियों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में उपस्थित होकर महोत्सव की भव्यता में चार चांद लगाएं और वीरता व लोकगौरव की इस अनूठी परंपरा का हिस्सा बनें. इस मौके पर एसडीएम इंद्रवीर कुमार सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी व प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार सिंटू सहित अन्य मौजूद थे. तीन दिवसीय लोरिक महोत्सव, प्रशासन ने की तैयारियों की समीक्षा हरदी दुर्गा स्थान में 09, 10 और 11 दिसंबर को आयोजित होने वाले तीन दिवसीय लोरिक महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. आयोजन स्थल पर सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव गुप्ता ने संयुक्त रूप से निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था, विधि-व्यवस्था की तैयारी का विस्तृत मूल्यांकन किया. उपस्थित सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ताकि महोत्सव के दौरान लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. कुश्ती आयोजन स्थल का भी निरीक्षण एसडीओ ने विशेष रूप से कुश्ती प्रतियोगिता स्थल का निरीक्षण किया. संभावित भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए उन्होंने बैरिकेडिंग, ड्रॉप गेट की व्यवस्था, प्रवेश व निकास मार्ग की उचित तैयारी करने के निर्देश दिये. वहीं एसडीपीओ गौरव गुप्ता ने हरदी पुलिस पिकेट के प्रभारी को कहा कि चिह्नित स्थानों पर ड्रॉप गेट व मजबूत बैरिकेडिंग अविलंब करा ली जाये, ताकि भीड़ प्रबंधन सुचारू रूप से किया जा सके. मेला क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि महोत्सव के दौरान अत्यधिक भीड़ को देखते हुए मेला क्षेत्र व आयोजन स्थल पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह डाइवर्ट की जायेगी. प्रशासन ने इसके लिए वैकल्पिक मार्ग भी चिह्नित किए हैं. मौके पर मौजूद ग्रामीणों से प्रशासन ने आग्रह किया कि भीड़ प्रबंधन, यातायात नियम, प्रशासनिक व्यवस्थाओं का पालन करते हुए इस ऐतिहासिक महोत्सव को सफल बनाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
