पांच ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

पांच ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

By RAJEEV KUMAR JHA | January 5, 2026 7:10 PM

झखराही वार्ड 26 में छापेमारी कर पांच ग्राम स्मैक, नकद व मोबाइल बरामद सुपौल. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत झखराही वार्ड नंबर 26 में पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. गुप्त सूचना के आधार पर की गयी इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से पांच ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. गिरफ्तार युवक की पहचान देवनारायण मुखिया के पुत्र संतोष कुमार के रूप में हुई है. इस संबंध में सदर थाना अध्यक्ष राम सेवक रावत ने बताया कि पुलिस को झखराही क्षेत्र में खुलेआम नशीले पदार्थों की बिक्री किए जाने की सूचना मिली थी. सूचना को गंभीरता से लेते हुए उनके नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चिन्हित स्थान पर दबिश दी व स्मैक बेचते हुए युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया. तलाशी के दौरान पुलिस ने युवक के पास से पांच ग्राम स्मैक, एक मोबाइल फोन व 3860 रुपये नगद बरामद किए. पुलिस ने बरामद सामान को जब्त कर युवक को हिरासत में लिया व आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थाना अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि जिले में नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा. इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है