सुपौल जिले में फिर मिले 36 कोरोना पॉजिटिव संक्रमण के 424 मामले अब भी एक्टिव

सुपौल जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 02 हजार 855 मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि इनमें से 02 हजार 423 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं.

By Prabhat Khabar | September 9, 2020 11:36 AM

सुपौल : जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार जारी है. मंगलवार को फिर 36 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गयी है. जिनमें सुपौल के 16, सरायगढ़ के 03, किसनपुर के 02, निर्मली के 03, पिपरा के 04, राघोपुर के 02, बसंतपुर के 03, छातापुर का 01, प्रतापगंज का 01 एवं मधेपुरा जिला के गम्हरिया का 01 मरीज शामिल हैं.

डीपीआरओ संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि सुपौल जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 02 हजार 855 मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि इनमें से 02 हजार 423 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. इस प्रकार जिले में कोरोना के फिलहाल कुल 424 केस एक्टिव हैं. जिले में अब तक कुल 88 हजार 603 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की जांच हेतु सैंपलिंग करायी जा चुकी है. जिसमें कुल 01 हजार 183 लोगों का जांच रिपोर्ट आना अभी बांकी है. जिले में कोरोना की वजह से अब तक कुल 08 लोगों की मौत हो चुकी है.

253 लोगों की जांच में एक का रिपोर्ट पॉजिटिव: सरायगढ़. भपटियाही प्रखंड क्षेत्र स्थित भपटियाही पंचायत के वार्ड पांच में मंगलवार को एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक मो मिन्नातुल्लाह ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में 253 कोरोना संदिग्ध लोगों का सैंपल लिया गया था. जिसमें एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया. उन्होंने बताया कि सीएचसी के मेडिकल टीम द्वारा प्रखंड क्षेत्र में लगातार कोरोना संदिग्ध लोगों का सैंपल लेकर जांच किया जा रहा है.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version