सात घरों में लगी आग, लाखों की संपत्ति का नुकसान

बिहारीगंज प्रखंड के बभनगामा वार्ड नंबर पांच में शुक्रवार को दस बजे के आसपास मनोज यादव, अनिता देवी, रीना देवी, विभा देवी, रेखा देवी, ममता देवी, रामनरेश यादव के घर में आग लग गई.

By Prabhat Khabar | April 26, 2024 6:37 PM

बिहारीगंज. प्रखंड के बभनगामा वार्ड नंबर पांच में शुक्रवार को दस बजे के आसपास मनोज यादव, अनिता देवी, रीना देवी, विभा देवी, रेखा देवी, ममता देवी, रामनरेश यादव के घर में आग लग गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी. अग्निशमन वाहन द्वारा आग पर काबू पाया गया. अग्निपीडित परिवार के घर अंचलाधिकारी अविनाश कुमार व राजस्व कर्मचारी मनीष कुमार ने पहुंच जायजा लिया. पीडित परिवार का समान, कपडा सहित अन्य सभी घरेलू सामान जल गए एवं मवेशी का दो बछडा आंशिक रुप से जल गया. परिजनों के मुताबिक दो से तीन लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. गृहस्थी का सामान ओर किराना दुकान के सामान जला घैलाढ़.ओपी क्षेत्र के चिंतित पंचायत के चिकनौटवा गांव वार्ड नंबर छह में देर रात्रि आग लगने से गृहस्थी का सामान और किराना दुकान के सारा सामान जलकर राख हो गया. गृहस्वामी सुखो यादव की पत्नी कंचन देवी ने बताया आपदा राहत से आर्थिक मदद के लिए अंचल में आवेदन दिया है. जानकारी के अनुसार गुरुवार को रात करीब 12 बजे चिकनौटवा निवासी सुखो यादव के घर पर अचानक से आग लग गई. जिसके कारण घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया. घटना के संबंध में सुखो यादव की पत्नी कंचन देवी ने बताया कि अन्य दिनों की तरह विगत गुरुवार की देर रात को भी घर के सभी लोग खाना खाकर सो गए थे. इसी दौरान रात्रि को अचानक करीब 12 बजे आग की लपट की रोशनी को देखा तो नींद खुली घर मेरे में आग जल रही थी. मेरे द्वारा हल्ला करने पर चारों तरफ के ग्रामीण दौर पड़े तब गामीणो की मदद से आग पर काबू पाया गया. ग्रामीणों के आने तक आधे से ज्यादा घर जल चुका था. जिससे घर के कपड़े, बांस बल्ली, घर में रखे नकदी 10 हजार रुपये और खाने पीने का राशन, बर्तन ओर किराना दुकान के सारे समान जल गए है. सुखो यादव की पत्नी कंचन देवी ने बताया कि उसके घर में आग लगने से लगभग दो लाख रुपये से ज्यादा की क्षति हुई है. उन्होंने बताया कि पहले आग सहदेव यादव के खाना बनाने वाले घर में लगी. जहां सहदेव यादव के दस बोरा गेहुूं दो बोरा चावल दो बोरा सरसों जल कर राख हो गया. स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ से दिये जाने वाले उचित मुआवजे की मांग की है. अंचल अधिकारी बन्दना कुमारी ने बताया कि उक्त घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने मौखिक रूप से दी है. संबंधित क्षेत्र के राजस्व कर्मचारी राजीव कुमार को अगलगी की घटना की जांच करने के लिए भेज गया है. जांचोपरांत पीड़ित परिवार को मुआवजा के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version