11 लीटर देसी चुलाई शराब जब्त, तस्कर फरार

पुलिस ने महिला शराब तस्कर के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है

By BASANT YADAV | October 28, 2025 9:09 PM

त्रिवेणीगंज. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की दोपहर नगर परिषद क्षेत्र के डपरखा वार्ड नंबर 21 स्थित मरिक टोला में कमलू मरीक के आवासीय घर में छापेमारी कर मचान के ऊपर रखे बोरा में प्लास्टिक के पॉलीथिन में रखे 200 एमएल के 55 पाउच देसी चुलाई शराब बरामद किया गया. जबकि महिला शराब तस्कर मौके से भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे गुप्त सूचना मिला कि डपरखा वार्ड 21 स्थित मरिक टोला में कमलू मरिक के आवासीय परिसर में अवैध देशी चुलाई शराब की बिक्री करते है. जिसकी सत्यापन में मंगलवार की दोपहर डपरखा वार्ड नंबर 21 स्थित मरिक टोला में कमलू मरिक के आवासीय घर में छापेमारी की गई. थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी की भनक लगते ही महिला शराब तस्कर मौके से भागने में सफल हो गई. पुलिस ने महिला शराब तस्कर के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है