हादसे में सब्जी व्यवसायी घायल,रेफर
थाना क्षेत्र के बड़हरिया-तरवारा मुख्यमार्ग के पहाड़पुर बाजार के समीप थाना क्षेत्र के कोइरीगांवा गांव निवासी सब्जी व्यवसायी उपेंद्र कुशवाहा की बाइक शुक्रवार की दोपहर अनियंत्रित होकर दुकान के काउंटर से टकरा गयी. जिसमें वे घायल हो गये.
बड़हरिया. थाना क्षेत्र के बड़हरिया-तरवारा मुख्यमार्ग के पहाड़पुर बाजार के समीप थाना क्षेत्र के कोइरीगांवा गांव निवासी सब्जी व्यवसायी उपेंद्र कुशवाहा की बाइक शुक्रवार की दोपहर अनियंत्रित होकर दुकान के काउंटर से टकरा गयी. जिसमें वे घायल हो गये. बताया जाता है कि सब्जी व्यवसायी उपेंद्र कुशवाहा जीबी नगर थाना क्षेत्र के पचपकड़िया बाजार से शकरकंद खरीदकर वापस लौट रहे थे,तभी कुत्ते को बचाने में उनकी बाइक एक दुकान के काउंटर से टकरा गयी इसमें उनका हाथ टूट गया.लोगों ने गंभीर रूप से घायल उपेंद्र कुशवाहा को सीएचसी बड़हरिया में इलाज के लिए भर्ती कराया.जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सब्जी व्यवसायी को सदर अस्पताल सीवान रेफर कर दिया. 10 लीटर देसी शराब के साथ धंधेबाज धराया हसनपुरा. एमएच नगर थाना के हसनपुरा में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर हसनपुरा निवासी शिवजी चौधरी को 10 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, जिसमें महुआ देसी शराब को बरामद किया गया. वहीं दो पियक्कड़ को भी गिरफ्तार किया गया है. जिसमें उसरी निवासी आदर्श तिवारी और हसनपुरा निवासी शाह आलम शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
