siwan news. बधाई गाने पहुंचे किन्नरों को पवरियों ने जमकर पीटा, दो गंभीर रूप से जख्मी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराने के बाद दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया, जख्मी किन्नरों में संगीता (55 साल) व मुस्कान (35 साल) शामिल हैं

By Shashi Kant Kumar | April 17, 2025 8:54 PM

सीवान. जिले के बसंतपुर में बधाई गाने को लेकर किन्नरों एवं पवरियों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. इसमें दो किन्नर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराने के बाद दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. जख्मी किन्नरों में संगीता (55 साल) एवं मुस्कान (35 साल) शामिल हैं. घटना के संबंध में जख्मी संगीता किन्नर ने बताया कि गुरुवार की सुबह हम लोग पांच की संख्य में लगभग 8 बजे बसंतपुर निवासी प्रहलाद प्रसाद के घर बधाई गा रहे थे. इसी दौरान लगभग 30-35 की संख्या में पवरिया पहुंचे तथा बधाई गाने का विरोध कर हम लोगों की काठी डंडे एवं लोहे के रॉड से पिटाई करने लगे. उसने बताया कि हम लोग किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे तथा इलाज कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. उसने बताया कि हम लोग वसंतपुर में ही रहकर लोगों के यहां बधाई गा कर अपना जीवन यापन करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है