siwan news. जनता दरबार में आये नौ मामलों में से दो का हुआ निष्पादन
भूमि विवाद से संबंधित मामले के निष्पादन को लेकर अंचलाधिकारी के कार्यालय में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया
By Shashi Kant Kumar |
August 9, 2025 11:15 PM
...
बड़हरिया. भूमि विवाद से संबंधित मामले के निष्पादन को लेकर अंचलाधिकारी के कार्यालय में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता सीओ सरफराज अहमद व थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से की. सीओ ने बताया कि इस जनता दरबार में नये व पुराने मामलों को मिलाकर कुल नौ आवेदन प्राप्त हुए. भूमि विवाद व दाखिल खारिज संबंधित पांच नये मामलों व चार पुराने मामलों की सुनवाई की गई. उन्होंने बताया कि सुनवाई कर दोनों पक्षों की मौजूदगी में पांच मामलों में किसी भी मामले का निष्पादन नहीं हो सका. चार पुराने मामलों में दो का ऑन द स्पॉट निबटारा किया गया. इस प्रकार स्थानीय प्रशासन ने नौ मामलों में से दो मामलों का निष्पादन कर दिया. विदित हो कि पांच नये मामलों में पांच व चार पुराने मामलों में दो मामलों का निष्पादन पर्याप्त साक्ष्य के अभाव में नहीं हो सका.इन बाकी बचे सात मामलों में दोनों पक्षों को अगले शनिवार को जनता दरबार में सभी कागजातों व साक्ष्यों के साथ बुलाया गया है. मौके पर एएसआइ अशोक गहलोत, सीआइ मनोज कुमार,अंचल लिपिक चंदन कुमार आदि सहित सभी फरियादी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है