रात में ठंड के बढ़ने से परेशानी

दिसंबर की शुरुआत के साथ ही ठंड ने असर दिखाना शुरू कर दिया है.सोमवार को सुबह सड़कें कोहरे की चादर से ढंकी हुई नजर आयी.दिन चढ़ने के साथ धूप ने लोगों को राहत दी.फिर शाम ढलने के साथ ही ठंड अपना कहर ढाने लगी.रात में गलन भरे मौसम ने लोगों को परेशान किया.जिसमें गर्म कपड़ों के अभावग्रस्त लोगों को सर्वाधिक परेशानी उठानी पड़ी.

By DEEPAK MISHRA | December 8, 2025 8:10 PM

प्रतिनिधि,सीवान. दिसंबर की शुरुआत के साथ ही ठंड ने असर दिखाना शुरू कर दिया है.सोमवार को सुबह सड़कें कोहरे की चादर से ढंकी हुई नजर आयी.दिन चढ़ने के साथ धूप ने लोगों को राहत दी.फिर शाम ढलने के साथ ही ठंड अपना कहर ढाने लगी.रात में गलन भरे मौसम ने लोगों को परेशान किया.जिसमें गर्म कपड़ों के अभावग्रस्त लोगों को सर्वाधिक परेशानी उठानी पड़ी. लगातार तापमान गिरने से लोगों को ठंड की मार झेलनी पड़ रही है. रात का तापमान गिरकर 10-14 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच जा रही है,जबकि दिन में 24-25 डिग्री सेल्सियस तापमान रह रहा है.धुंध व कोहरा सुबह-सुबह अधिक रहने से दृश्यता कम रही.जिससे सड़कों पर वाहन भी रेंगते हुए नजर आये.मौसम में बदलाव के बीच रात में तापमान गिरने की वजह से विशेषकर बुजुर्ग, बच्चे और बीमार लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. खास बात यह है कि धूप से दिन में हल्की गर्मी और रात सुबह-शाम ठंड के चलते लोग बीमार भी पड़ रहे हैं. गर्म कपड़ों की बढ़ने लगी मांग मौसम में बदलाव के चलते अचानक गर्म कपड़ों की भी मांग बढ़ गयी है.इसको लेकर शहर के राजेंद्र पथ,तरवारा मोड़,सीताराम चौक, कचहरी ढाला,अस्पताल रोड समेत अन्य हिस्सों में फुटपाथ पर जैकेट व स्वेटर की सजी दुकानों पर दिनभर ग्राहकों की भीड़ लगी रही.जहां लोगों ने गर्म कपड़ों की खरीदारी की.उधर गर्म कपड़ों को लेकर ऑनलाइन खरीदारी करनेवालाें की संख्या बढ़ी है.जिसका प्रतिकूल असर रेडिमेड व्यवसायियों पर पड़ा है. सर्दी का मौसम बुजुर्गों, बच्चों और हृदय रोगियों के लिए खतरनाक मौसम की मार का असर सबसे अधिक बुजुर्ग,बच्चे व हृदय रोगियों पर पड़ने लगा है.ठंड मौसम में सर्दी-जुकाम, ब्रोंकाइटिस, निमोनिया और हाइपोथर्मिया जैसी बीमारियां बढ़ जाती हैं, खासकर बच्चों व बुजुर्गों में. चिकित्सकों के मुताबिक हाइपोथर्मिया से शरीर का तापमान खतरनाक स्तर तक गिर सकता है, जो जानलेवा साबित होता है. जोड़ों का दर्द और अर्थराइटिस भी ठंड से बढ़ता है क्योंकि रक्त संचार धीमा हो जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है