मोबाइल दुकान से लाखों की चोरी, पुलिस पर उठे सवाल
स्थानीय बाजार स्थित यादव मोबाइल दुकान में सोमवार की रात चोरों ने वेंटीलेशन तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोर वेंटीलेशन के सहारे दुकान में प्रवेश कर कीमती मोबाइल फोन करीब ढेर लाख रुपये नकदी, आधार से पैसे उठाने के लिए सीएसपी का करीब तीन लाख रुपये समेत जमीन के कागजात, एलआईसी के कागजात समेत अन्य सामान चुरा ले गए.
प्रतिनिधि, दरौंदा. स्थानीय बाजार स्थित यादव मोबाइल दुकान में सोमवार की रात चोरों ने वेंटीलेशन तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोर वेंटीलेशन के सहारे दुकान में प्रवेश कर कीमती मोबाइल फोन करीब ढेर लाख रुपये नकदी, आधार से पैसे उठाने के लिए सीएसपी का करीब तीन लाख रुपये समेत जमीन के कागजात, एलआईसी के कागजात समेत अन्य सामान चुरा ले गए. चोरी किए गए सामान की कुल कीमत करीब पांच लाख रुपये बताई जा रही है. दुकानदार पीपरा निवासी सुनील यादव ने बताया कि सोमवार की रात करीब आठ बजे दुकान बंद कर वह घर चले गए थे. मंगलवार की सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि वेंटीलेसन टूटा हुआ है और दुकान के अंदर रखे मोबाइल, नगदी व अन्य सामान गायब हैं. इसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही दरौंदा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके. पुलिस का कहना है जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा. इधर चोरी की घटना के बाद व्यवसायियों ने रोष व्यक्त किया है. उनका कहना है कि थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर दुकान है. जबकि आस पास में बैंक और ज्वेलरी दुकान है. पुलिस को बाजार में गश्त करनी चाहिए लेकिन गश्त नहीं होने से यादव मोबाइल के दूसरे तल्ले पर चढ़ कर इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
