शहर की सफाई व्यवस्था बदहाल
शहर में कचरा निस्तारण की व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है. नगर परिषद को कूड़ा पॉइंट से उठाए गए कचरे के डंपिंग के लिए अब तक कोई स्थायी और उपयुक्त स्थल नहीं मिल सका है. डंपिंग स्थल तय नहीं होने के कारण नगर परिषद प्रशासन वैकल्पिक व्यवस्था के तहत मजबूरी में मौलाना मज़हरूल हक़ बस स्टैंड परिसर में ही शहर का कचरा डंप करा रहा है. इससे यात्रियों, दुकानदारों और स्थानीय लोगों की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं
प्रतिनिधि,सीवान. शहर में कचरा निस्तारण की व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है. नगर परिषद को कूड़ा पॉइंट से उठाए गए कचरे के डंपिंग के लिए अब तक कोई स्थायी और उपयुक्त स्थल नहीं मिल सका है. डंपिंग स्थल तय नहीं होने के कारण नगर परिषद प्रशासन वैकल्पिक व्यवस्था के तहत मजबूरी में मौलाना मज़हरूल हक़ बस स्टैंड परिसर में ही शहर का कचरा डंप करा रहा है. इससे यात्रियों, दुकानदारों और स्थानीय लोगों की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं सोमवार को कूड़ा उठाव नहीं होने के कारण शहर के विभिन्न मोहल्लों में कचरे का अंबार लग गया था, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो गया. बदबू और गंदगी के कारण लोगों में नाराजगी बढ़ गई. समस्या की गंभीरता सामने आने के बाद नगर परिषद प्रशासन ने त्वरित समाधान के तौर पर बस स्टैंड में कचरा डंप करना शुरू कर दिया, लेकिन इससे नई परेशानियां खड़ी हो गई हैं और स्थायी समाधान की जरूरत और भी महसूस होने लगी.इधर नगर परिषद क्षेत्र के बस स्टैंड में कचरा डंपिंग किए जाने से यात्रियों, दुकानदारों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर वार्ड संख्या 24 के नगर पार्षद मो. शहाबुद्दीन सिद्दीकी ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है.उन्होंने कहा है कि बस स्टैंड जैसे महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थल पर शहर का कचरा गिराया जाना न केवल अव्यवस्था को दर्शाता है, बल्कि स्वास्थ्य के लिहाज से भी बेहद खतरनाक है.उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से सीवान शहर का कचरा सीधे बस स्टैंड परिसर में ही गिराया जा रहा है. इससे चारों ओर गंदगी फैल गई है है.नगर पार्षद मो. शहाबुद्दीन सिद्दीकी ने नगर परिषद से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से बस स्टैंड में जमा कचरे का उठाव कराया जाए और भविष्य में यहां कचरा डंपिंग पर पूरी तरह रोक लगाई जाए. इसके लिए वैकल्पिक स्थान चिन्हित कर वहां कचरा डंप करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
