सीवान में जहरीली शराब बेचने वाले ने कबूला गुनाह, सैनीटाइजर बनाने के नाम पर मंगवाता था एथेनॉल, जानें पूरा खेल

सीवान में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत के बाद शराब डिलीवरी करने वाला तस्कर मंटू बिंद पुलिस की गिरफ्त में है. उसे गिरफ्तार कर पुलिस मंगलवार की शाम करीब पांच बजे मेडिकल चेकअप के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची. पूछताछ के दौरान तस्कर मंटू बिंद ने अपना गुनाह कबूल किया.

By Prabhat Khabar Print Desk | January 26, 2023 3:08 AM

सीवान में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत के बाद शराब डिलीवरी करने वाला तस्कर मंटू बिंद पुलिस की गिरफ्त में है. उसे गिरफ्तार कर पुलिस मंगलवार की शाम करीब पांच बजे मेडिकल चेकअप के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची. पूछताछ के दौरान तस्कर मंटू बिंद ने अपना गुनाह कबूल किया. मंटू ने बताया कि उसने ही बाला गांव में शराब की डिलीवरी की थी. उसने पुलिस को बताया कि जब शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हुई तो उसे आशंका हुआ कि शराब के कारण मौत हुई है. इसके बाद वह शराब बिक्री करने के लिए देने वाले दीपक चौहान को फोन किया. लेकिन दीपक ने सारी बातों को मजाक में उड़ा दिया.

लोगों की आंखों में सबसे पहले हुई परेशानी

इसके बाद चार लोगों की आंखों की रोशनी चली गयी. कुछ लोगों के सीने में जलन होने लगी. लोग दवा लेने लगे. इसके बाद उसे लगा कि सभी लोगों को शराब पीने से ही परेशानी हो रही है. जिसके बाद वह शराब को घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर ले जाकर एक गेहूं की खेत में उड़ेल दिया था. मामला लकड़ी नवीगंज ओपी थाना क्षेत्र के भोपतपुर पंचायत के बाला गांव का है. 22 जनवरी की सुबह जहरीली शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत होने की अफवाह गांव में फैली थी. इसके बाद शराब पीने वालों की तबीयत बिगड़ने लगी. परिजन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गये. जहां एक बाद एक अब तक 10 लोगों की मौत हो गयी है. जबकि एक दर्जन से अधिक लोगों की इलाज अलग-अलग जगहों पर चल रहा है.

मंटू बिंद ने आरोप को किया स्वीकार

मंटू बिंद ने जहरीली शराब की डिलीवरी करने की बात को स्वीकार कर लिया है. उसने पुलिस को बताया कि 50 लीटर के ड्रम में शराब बनाया था. इसके बाद अलग-अलग पांच लीटर के पॉलीथीन के पैकेट में 10 पैकेट बनाया. इसके बाद शराब पीने वाले लोगों के बीच इसका बिक्री कर दिया. उसने बताया कि बेलदारी टोला गांव निवासी दीपक चौधरी ने ही 21 तारीख की शाम करीब सात बजे शराब निर्मित करने वाली सभी सामग्री उन्हें दिया था. रात में शराब की बिक्री किया. 22 जनवरी की सुबह ही एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

मेडिकल चेकअप के बाद पुलिस ने मंटू बिंद को जेल भेजा

गांव में शराब बिक्री करने वाले आरोपित मंटू बिंद को पुलिस मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची. इसके बाद उसका मेडिकल चेकअप कराने के बाद जेल भेज दिया. पुलिस दो भाई संदीप और दीपक चौहान को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. उम्मीद है कि इसमें और कुछ सुराग मिल सकते है.

सैनीटाइजर बनाने के नाम पर मंगवाते थे एथेनॉल

जहरीली शराब से 11 लोगों की मौत में संदीप चौहान व दीपक चौहान नाम के दो मास्टरमाइंड का हाथ है. दोनों सहोदर भाई है. इन दोनों की धन व शोहरत कमाने की लालच ने 11 लोगों की जान ले ली है. वहीं करीब एक दर्जन लोग मौत से जूझ रहे है. दरौदा थाना क्षेत्र के बेलदारी टोला गांव के रहने वाले स्व विजय चौहान के पुत्र संदीप (24) व दीपक (26) ने ही लकड़ीनबीगंज थाना क्षेत्र के बाला गांव निवासी मंटू बिंद व सुरेंद्र बिंद को जहरीली पेयपदार्थ बनाने के लिए दिया था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों भाइयों संदीप और दीपक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके यहां छापेमारी कर 50 लीटर स्पिरिट और एक बोरा फिटकरी बरामद किया है.

Next Article

Exit mobile version