सीवान में 52.50 प्रतिशत हुआ मतदान

सभी बूथों पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था थी. 50 फीसदी से ज्यादा बूथों पर लाइव वेबकास्टिंग की जा रही थी.हर बूथ पर सीपीएमएफ की तैनाती रही.वहीं बूथों पर दो स्तरीय अतिरिक्त सुरक्षा भी दिखी.

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 9:52 PM

सीवान . सीवान सीट के लिये शनिवार को 48.83 प्रतिशत वोटिंग हुई.सभी बूथों पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था थी. 50 फीसदी से ज्यादा बूथों पर लाइव वेबकास्टिंग की जा रही थी.हर बूथ पर सीपीएमएफ की तैनाती रही.वहीं बूथों पर दो स्तरीय अतिरिक्त सुरक्षा भी दिखी. सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार लगनी शुरू हो गयी थी. दिन चढ़ने के साथ मतदान का आंकड़ा भी बढ़ता गया.लेकिन मौसम के बेरुखी के कारण दोपहर में मतदान केंद्र खाली दिखे.लेकिन फिर चार बजे से मतदान केंद्रों पर कतार देखी गयी., मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए पानी,शौचालय, व्हील चेयर,वेटिंग रूम,मेडिकल किट आदि की व्यवस्था की गयी थी .वृद्ध व दिव्यांग मतदाताओं की मदद के लिए वोलेंटियर स्काउट-गाइड के बच्चे मुस्तैद दिखे. सीवान में शाम छह बजे के बाद भी कई बूथों पर मतदाताओं की लाइन लगी हुई थी. सुबह में मतदान की रफ्तार तेज दिखी. सुबह नौ बजे तक 11.57 प्रतिशत ही मतदान हो गया था. दिन चढ़ने के साथ ही मतदान का प्रतिशत बढ़ता चला गया. मतदान शुरू होने के चार घंटे बाद दिन ग्यारह बजे तक 22.42 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया.अपराह्न तीन बजे तक यह आंकड़ा बढ़कर 41.77 प्रतिशत हो गया. इसके बाद मतदान प्रतिशत बढ़ते हुए शाम पांच बजे तक यह आंकड़ा बढ़कर 48.83 हो गया. कहीं दिखी मतदाताओं की कतार, तो कहीं सन्नाटा दोपहर में कई मतदान केंद्रों पर जाई मतदाताओं की लंबी लाइन दिखी. वहीं कई मतदान केंद्रों पर इक्के-दुक्के ही मतदाता दिखें. सीवान विधानसभा क्षेत्र के भंटापोखर बूथ पर 3 बजे भी मतदाताओं की अच्छी कतार थी.वही बड़हरिया के बैशाखी मध्य विद्यालय में मतदाताओं की लगी लंबी कतार थी. कंट्रोल रूम से ली जा रही थी पल-पल की जानकारी मतदान के दौरान मतदान शुरू होने के साथ ही पल-पल मतदान केंद्रों के नजारे बदलते रहे. लोग सुबह से ही तैयार होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच गये. लंबी-लंबी कतार में खड़े मतदाता अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. मतदान प्रक्रिया शुरू होते ही कई मतदान केंद्रों से ईवीएम व वीवीपैट में बाधा की आंशिक सूचना मिली जिसे तत्काल ठीक किया गया. अम्बेडकर भवन में बनाये गये कंट्रोल रूम में तैनात दर्जनों पदाधिकारी व कर्मी इन सूचनाओं से संबंधित पदाधिकारी को अवगत कराते रहे. कंट्रोल रूम में लगे एक दर्जन से ज्यादा फोन लाइन व हेल्प लाइन नंबर पर शिकायतें आने लगी. कंट्रोल रूम में आ रही शिकायतों को दूर करने के लिए अधिकारी व कर्मी लगातर कवायद में लगे रहे. वज्रगृह में इवीएम जमा करने के लिए कतारबद्ध दिखी पोलिंग पार्टी सीवान. मतदान समाप्ति के बाद शनिवार की देर शाम तक इवीएम जमा करने के लिये वज्रगृह में कतार लगी रही.सीवान लोकसभा क्षेत्र के सभी छह विधानसभा क्षेत्र से शिल्ड इवीएम शहर के डीएवी महाविद्यालय के वज्रगृह में जमा करने के लिए पीठासीन पदाधिकारी और सुरक्षाबलों के जवानों के आने का क्रम जारी रहा. सीवान सदर, दरौली,दरौदा, बडहरिया, रघुनाथपुर, जीरादेई विधानसभा के सिल्ड ईवीएम जमा कराया गया. वाहनों की लगी रही लंबी कतार इवीएम जमा करने के दौरान डीएवी मोड़, स्टेशन रोड़, बबुनिया रोड़ सहित अन्य स्थानों पर गाड़ियां जाम में फंसी रही.सभी विधानसभा क्षेत्र से इवीएम मशीनें यहीं जमा हो रही थी.स्थानीय थाना की पुलिस, यातायात पुलिस भी जाम हटाने को लेकर जद्दोजहद करते दिखाई दी.डीएवी कॉलेज में सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है.इवीएम को वज्रगृह में कड़ी सुरक्षा के बीच रखी गयी हैं. कॉलेज परिसर को केंद्रीय सुरक्षा बल के द्वारा घेरे में ले लिया है.हरेक गतिविधियों पर नजर रखे जाने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version