पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की रात में थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर दो पियक्कड़ों,तीन वारंटियों और एक चोर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सोमवार को सभी छह लोगों को जेल भेज दिया.

By DEEPAK MISHRA | December 8, 2025 6:53 PM

बड़हरिया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की रात में थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर दो पियक्कड़ों,तीन वारंटियों और एक चोर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सोमवार को सभी छह लोगों को जेल भेज दिया.बताया जाता है कि डायल 112के एसआइ विपिन पासवान ने थाना क्षेत्र के झखाड़ीहाता में छापेमारी कर दो शराबियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शराबी अक्षय राम और नीतेश कुमार बताते जाते हैं. वहीं एसआइ मेघनाथ चौधरी ने छापेमारी कर सानी कुड़वां से वारंटी नंदलाल साह, भीमपुर से वारंटी रामनरेश सिंह और पड़रौना से वारंटी तसरीफ आलम को गिरफ्तार कर लिया. जबकि एएसआइ नीलेश कुमार ने रविवार की रात में पड़वां गांव में छापेमारी कर चैरी के नामजद आरोपी और बच्चा मांझी के पुत्र अंकित कुमार को गिरफ्तार कर लिया.पुलिस ने सभी को सोमवार को जेल भेज दिया. 14 बाइक चालकों से वसूला गया 28 हजार जुर्माना प्रतिनिधि,महाराजगंज. महाराजगंज थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए सोमवार को वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान 14 बाइक चालकों से 28 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. महाराजगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक -चौराहों पर वाहन जांच अभियान चलाया गया.इस अभियान में चालकों के कागजात, हेलमेट और ट्रिपल लोडिंग की जांच की गई. गाड़ियों की डिक्की की भी तलाशी ली गई.थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान वाहन चालकों को अपने कागजात साथ रखने, सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग करने की हिदायत दी गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है