PM Modi Bihar Visit: ‘मेरे बिहारी भाई बहन…’ पीएम मोदी ने जब बिहारियों की तारीफ के बांधे पुल, विपक्ष पर किया कड़ा प्रहार

PM Modi Siwan Rally: PM नरेंद्र मोदी ने सिवान में जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के विकास को अपनी प्राथमिकता बताया. उन्होंने राजद-कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जंगलराज की वापसी नहीं होने दी जाएगी और बिहार को समृद्ध बनाने के लिए वे लगातार काम करते रहेंगे.

By Anshuman Parashar | June 20, 2025 2:23 PM

PM Modi Siwan Rally: PM नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सिवान की धरती से बिहार को लेकर अपने भावी रोडमैप की झलक दी. उन्होंने साफ कहा कि अभी बिहार के लिए बहुत कुछ करना बाकी है और उनके नेतृत्व में विकास की रफ्तार थमने नहीं दी जाएगी. राजद-कांग्रेस गठबंधन पर करारा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि ‘पंजा’ और ‘लालटेन’ की जोड़ी ने बिहार की पहचान को बदनाम किया और गरीबी को बिहार का भाग्य बना दिया, लेकिन अब नीतीश कुमार की अगुआई में बिहार नया इतिहास रच रहा है.

सिवान को बताया लोकतंत्र की प्रेरक भूमि

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत सिवान की ऐतिहासिक धरती को नमन करते हुए की. उन्होंने कहा, “यह वह भूमि है, जिसने देश के स्वतंत्रता संग्राम को ऊर्जा दी. आज यहां से हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है, जो आने वाले समय में बिहार को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगी.”

जंगलराज की वापसी का खतरा, जनता को किया सावधान

PM मोदी ने लालू-राबड़ी शासनकाल को फिर से ‘जंगलराज’ करार देते हुए कहा, इन लोगों ने एक बार फिर बिहार के संसाधनों पर कब्जा करने का सपना देखना शुरू कर दिया है. लेकिन बिहार की जनता अब जागरूक है. इन्हें फिर से बिहार की समृद्धि में बाधक नहीं बनने देना है.

उन्होंने यह भी कहा कि बिहार ने जिस हिम्मत से पिछली दो दशकों में जंगलराज से मुक्ति पाई है, वो कोई छोटी बात नहीं. “आज के नौजवानों ने उस दौर को सिर्फ किस्सों और कहानियों में सुना है,” उन्होंने व्यंग्यपूर्ण लहजे में जोड़ा.

Also Read: पति की मौत के पांच मिनट बाद पत्नी ने भी तोड़ा दम, बेटे ने एक ही चिता पर मां-पिता का किया अंतिम संस्कार

बिहार की भूमिका वैश्विक मंच पर होगी निर्णायक पीएम मोदी

PM मोदी ने हाल ही में संपन्न हुए विदेशी दौरे का हवाला देते हुए कहा कि भारत की प्रगति से पूरी दुनिया चकित है. ‘हर कोई भारत को तीसरी सबसे बड़ी वैश्विक आर्थिक ताकत बनते हुए देख रहा है और इसमें बिहार की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होगी’