जांच में सात नामांकन पत्र रद्द, 13 मैदान में

सीवान. लोकसभा की सीवान सीट पर मंगलवार को नामांकन पत्रों के जांच का कार्य पूरा हो गया.इस दौरान कुल सात उम्मीदवारों के नामांकन में त्रुटि पाये जाने पर रद्द कर दिया गया.ऐसे में अब सीवान सीट से चुनाव मैदान में 13 उम्मीदवार रह गये हैं.

By Prabhat Khabar | May 7, 2024 9:34 PM

सीवान. लोकसभा की सीवान सीट पर मंगलवार को नामांकन पत्रों के जांच का कार्य पूरा हो गया.इस दौरान कुल सात उम्मीदवारों के नामांकन में त्रुटि पाये जाने पर रद्द कर दिया गया.ऐसे में अब सीवान सीट से चुनाव मैदान में 13 उम्मीदवार रह गये हैं.नामांकन पत्रों के जांच के दौरान , राघवेंद्र प्रसाद खरवार , आशीष कुमार पाठक, परमानंद प्रसाद,सुशील कुमार, अवनीत कुमार, माधुरी पाठक व दारोगा सिंह के पर्चे खारिज हो गये.ये सभी उम्मीदवारों ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया था.ऐसे में अब चुनाव मैदान में जदयू प्रत्याशी विजय लक्ष्मी देवी, राजद के अवध बिहारी चौधरी,बसपा से दिलीप कुमार सिंह,लोक नायक पार्टी से संजय कुमार साह , निर्दलीय हेना शहाब,जीवन कुमार उर्फ जीवन यादव, दीलिप कुमार सिंह, देवकान्त मिश्र, प्रकाश मणि तिवारी, प्रमोद कुमार, महेंद्र सिंह उर्फ महेंद्र राय, रविंद्र नाथ शुक्ल, सतेंद्र कुशवाहा रह गये हैं. इसके बाद नौ मई तक अपना नामांकन पत्र वापस लेने की तिथि तय की गयी है. इसी दिन उम्मीदवारों को उनका चुनाव चिन्ह भी आवंटित किया जाएगा..जिला निर्वाचन पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कि नामांकन पत्रों के जांच के बाद 13 उम्मीदवारों के पर्चे वैध पाये गये. जिसकी सूची निर्वाचन आयोग को भेज दी गयी है..छठे चरण में 25 मई को सीवान लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान होगा और मतगणना 4 जून को होना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version