हथियारों के साथ नर्तकी का वीडियो वायरल

महाराजगंज.रविवार की रात से हथियार के साथ एक नर्तकी के डांस करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है.जिसमें किसी तिलक समारोह मे नर्तकी पवन सिंह के गाने पर डांस कर रही है.कमर में कट्टा और हाथ में पिस्टल लहराते हुए ठुमके लगा रही है.वायरल वीडियो 22 फरवरी का बताया जा रहा है इसकी पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 9:34 PM

प्रतिनिधि,सीवान.महाराजगंज.रविवार की रात से हथियार के साथ एक नर्तकी के डांस करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है.जिसमें किसी तिलक समारोह मे नर्तकी पवन सिंह के गाने पर डांस कर रही है.कमर में कट्टा और हाथ में पिस्टल लहराते हुए ठुमके लगा रही है.वायरल वीडियो 22 फरवरी का बताया जा रहा है इसकी पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. वायरल वीडियो अनुमंडल के दरौंदा थाना क्षेत्र के रामचंद्रापुर गांव में तिलक समारोह में ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन कराया गया था.इसी क्रम में आर्केस्ट्रा के दौरान हथियार लेकर डांस करते हुए नर्तकी का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसको लेकर क्षेत्र में तरह- तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है.वायरल वीडियो को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि नर्तकी और वहां मौजूद लोगों में पुलिस प्रशासन का कोई डर नहीं है.आर्केस्ट्रा के नर्तकी खुलेआम हथियार लहराते हुए डांस कर रही हैं. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. .इस संबंध मे महाराजगंज एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है.जिसमें तिलक समारोह के दौरान नर्तकी हथियार लहराते हुए फायरिंग कराते हुए देखा जा रहा है.पुलिस पूरे मामले को संज्ञान मे लिया है. पहचान करने के बाद कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है