Siwan News : खेलने के दौरान दाहा नदी में गिरी पांच साल की बच्ची, डूबने से मौत
सिसवन थाना क्षेत्र के बघौना के समीप दाहा नदी के तटबंध पर खेल रही एक पांच वर्षीया बच्ची नदी में गिर गयी जिससे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी. मृतका की पहचान स्थानीय गांव निवासी राहुल सिंह की पुत्री रोनी कुमारी उर्फ दुर्गा कुमारी के रूप में हुई है.
सीवान. सिसवन थाना क्षेत्र के बघौना के समीप दाहा नदी के तटबंध पर खेल रही एक पांच वर्षीया बच्ची नदी में गिर गयी जिससे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी. मृतका की पहचान स्थानीय गांव निवासी राहुल सिंह की पुत्री रोनी कुमारी उर्फ दुर्गा कुमारी के रूप में हुई है. गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे रोनी उर्फ दुर्गा अपने घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी. खेलते-खेलते वह घर की बगल में बह रही दाहा नदी में गिर गयी. साथ में खेल रहे बच्चों ने इसकी जानकारी दुर्गा के परिजनों को नहीं दी. परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे, तभी करीब दो घंटे बाद नदी में एक छोटे बच्चे का शव को उपलाता देख अन्य लोगों ने शोर मचाया और परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे. नदी से निकाल कर उसे सिसवन रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस को भेजा गया है.
नौतन में उधार का पैसा मांगने पर युवक को मारपीट कर किया घायल
नौतन. थाना क्षेत्र के बलवा में उधर का पैसा मांगने पर एक युवक को मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है. इसको लेकर घायल युवक की मां ने तीन लोगों को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. उक्त महिला विजय कुमार राम की पत्नी मीरा देवी ने बताया कि उसके गांव की राधेश्याम राम ने उसके पुत्र पवन कुमार से विगत महीने 20 हजार रुपये यह कहते हुए उधार लिया कि एक माह के भीतर लौटा देंगे. काफी दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पैसे वापस नहीं किया. पवन कुमार जब 23 फरवरी को पैसे मांगने गया, तो तीन लोगों ने उस पर हमला कर दिया, जिसमें उसका सिर फट गया तथा वह घायल हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
