siwan news. अपराध की साजिश रचते पांच गिरफ्तार

छापेमारी करने गयी पुलिस को देख सभी भागने लगे, लेकिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया

By Shashi Kant Kumar | August 9, 2025 11:17 PM

सीवान. आंदर थाना क्षेत्र के मकसूदहा हाता गांव में अपराध की योजना बना रहे पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. घटना के संबंध में एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मकसूदहा हाता गांव में अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की साजिश कर रहे हैं. छापेमारी करने गयी पुलिस को देख सभी भागने लगे, लेकिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. अपराधियों में आंदर थाना क्षेत्र के आंदर बाजार निवासी आकाश कुमार चौधरी, गौरा गांव निवासी नेहाल कुमार, सुल्तानपुर गांव निवासी आशिफ अली उर्फ गोलू, हुसैनगंज थाना क्षेत्र के फरीदपुर निवासी रोहित कुमार साह और राहुल यादव शामिल हैं.

इधर, गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दो देसी कट्टा, आठ जिंदा कारतूस, तीन चाकू, चार मोबाइल, 996 ग्राम गांजा, बीते दिनों कांड संख्या 225/25 में बीएलओ से लूटी गई मोबाइल ,बाइक और घटना को अंजाम देने में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई हैं.

बीएलओ के साथ की थी लूटपाट

बताते चलें कि बीते 26 जुलाई की देर संध्या आंदर थाना क्षेत्र के जयजोर हाई स्कूल के समीप बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) चंदन राम को निशाना बनाकर उनकी बाइक, मोबाइल फोन और नकदी लूट ली थी. यह घटना उस समय हुई थी जब चंदन राम दरौली से अपने कार्य को पूरा कर आंदर लौट रहे थे.जहां उनहोने कांड संख्या 225/25 दर्ज कराई थी.वही पुलिस ने लूटी गई मोबाइल,बाइक बरामद की हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है