Siwan News: चोरी के बाद चोरों ने दुकान में लगाई आग, 50 लाख की संपत्ति जलकर राख

सीवान के एक थोक किताब दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया है. गनीमत रही की दमकल सही वक्त पर घटनास्थल पर पहुंच गई. अन्यथा आग आस पास के दुकानों में भी फैल सकती थी.

By Anand Shekhar | May 17, 2024 4:42 PM

Siwan News: सीवान नगर थाना क्षेत्र के कृष्णा सिनेमा के पास एक थोक किताब दुकान में बीती रात करीब 12:00 बजे आग लग गयी. इस हादसे में दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया, जिससे करीब 40 से 50 लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है. दुकान मालिक का कहना है कि आग लगाने से पहले दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

मध्यरात्रि में अचानक लगी आग

दुकान मालिक नरगिस इब्राहिम ने बताया कि हर दिन की तरह गुरुवार को भी हम लोग रात करीब साढ़े नौ बजे दुकान बंद कर अपने घर आनंद नगर चले गये. रात करीब 12 बजे स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि आपकी दुकान में आग लग गयी है. जिसके बाद जब हम मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान का सारा सामान धु-धु कर जल रहा है. जिसके बाद इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस को दी गई.

40-50 लाख का नुकसान

आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई. हालांकि तब तक आग की लपटें पूरी तरह बेकाबू हो जाने के कारण दुकान का सारा सामान जल चुका था. करीब आठ बजे तक दमकल कर्मी आग बुझाते रहे. इधर, पीड़ित का कहना है कि आग में जले सामानों की कीमत करीब 40 से 50 लाख रुपये तक है. घटना के बाद पीड़ित परिवार काफी डरा हुआ है.

चोरी के बाद आग लगाए जाने की आशंका

पीड़ित दुकानदार नरगिश इब्राहिम ने बताया कि पहले दुकान के पीछे की दीवार तोड़कर हमारे दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. जिसमें काउंटर से पांच हजार रुपये चोरी हो गये. चोरी के बाद उसने साक्ष्य छुपाने के लिए दुकान में आग लगा दी. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

अगर समय पर फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचती तो अन्य दुकानों में भी आग लग जाती

बता दें कि जिस जगह किताब की दुकान थी उसके बगल में किराना दुकान और सैलून भी है. लोगों ने बताया कि अगर समय पर फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचती तो जिस तरह से आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया होता. सुबह में आग लगने की सूचना मिलने पर पड़ोसी दुकानदार अपनी दुकानों की जांच करते नजर आये.

हिना शहाब मौके पर पहुंचीं

घटना की सूचना पाकर लोकसभा प्रत्याशी हिना शहाब ने मौके पर पहुंच कर घटना की स्थिति का जायजा लिया और प्रशासन से अग्निपीड़ितों को हरसंभव मदद देने की मांग की. उन्होंने यह भी कहा कि आग कैसे लगी इसकी भी जांच होनी चाहिए.

इनपुट- अरविंद कुमार सिंह, सीवान

Also Read: मुंगेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद, 2 गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version