सीवान में ब्लैक फंगस ने दी दस्तक, मरीज को रेफर किया गया एम्स पटना, दहशत में लोग

Bihar Black fungus News: सीवान में ब्लैक फंगस ने दी दस्तक दी है. मरीज को इलाज के लिए डॉक्टरों ने पटना एम्स में रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि मरीज को कभी भी कोरोना नहीं हुआ है. मरीज को बहुत दिनों से मधुमेह और लीवर की बीमारी की शिकायत है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2022 7:16 PM

सीवान. ब्लैक फंगस यानी म्यूकरमाइकोसिस बीमारी ने सीवान में दस्तक दे दिया दिया है. हुसैनगंज प्रखंड के चाप टोला तेघड़ा गांव निवासी स्व सागर साह के पुत्र किशुन देव साह को आंखों से नहीं दिखाई पड़ने के बाद परिजनों ने शहर के एक डॉक्टर से मरीज को दिखाया. जांच के बाद डॉक्टर ने बताया कि मरीज म्यूकरर्माइकोसिस यानी ब्लैक फंगस बीमारी से पीड़ित है. निजी डॉक्टर द्वारा मरीज को एम्स पटना के लिए रेफर कर दिया गया. परिजन मरीज को पुनः सदर अस्पताल ले गये. वहां से डॉक्टरों ने जांच के बाद पुनः एम्स पटना को रेफर कर दिया.

परिजनों ने बताया कि मरीज कभी नहीं हुआ है कोरोना से संक्रमित

परिजनों ने बताया कि किशुन देव साह को कभी भी कोरोना नहीं हुआ है. परिजनों ने यह स्वीकार किया कि मरीज को बहुत दिनों से मधुमेह और लीवर की बीमारी की शिकायत है. डॉक्टरों का कहना है कि अधिक शूगर होने व स्टेरॉयड के अधिक उपयोग से यह समस्या आ रही है. यह समस्या युवाओं को भी हो रही है. उनके अनुसार, मधुमेह से पीड़ित कोविड या पोस्ट कोविड मरीजों को आंख की पलक में सूजन, कम दिखना जैसा लक्षण हो तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए.

इन कारणों से हो रहा ब्लैक फंगस

  • अनियंत्रित मधुमेह.

  • स्टेरॉयड लेने के कारण इम्यूनोसप्रेशन.

  • कोरोना संक्रमण अधिक होने के कारण अधिक समय आइसीयू में रहना.

  • ये हैं ब्लैक फंगस के लक्षण

  • नाक जाम होना, नाक से काला या लाल स्राव होना.

  • गाल की हड्डी में दर्द होना.

  • चेहरे पर एक तरफ दर्द होना या सूजन.

Also Read: अररिया में पोशाक और किताब की राशि नहीं मिली तो हेडमास्टर को धमकाने तलवार लेकर पहुंचे अभिभावक, Video Viral

  • दांत या जबड़े में दर्द, दांत टूटना.

  • धुंधला या दोहरा दिखाई देना.

  • सीने में दर्द और सांस में परेशानी.

  • कोरोना मरीज ऐसे बच सकते हैं ब्लैक फंगस से

  • खून में शूगर की ज्यादा नहीं होने दें व हाइपरग्लाइसेमिया से बचें.

  • कोरोना से ठीक हुए लोग ब्लड ग्लूकोज पर नजर रखें.

  • स्टेरॉयड के इस्तेमाल में समय और डोज का पूरा ध्यान रखें.

  • एंटीबायोटिक और एंटीफंगल दवाओं का इस्तेमाल डॉक्टर के परामर्श से ही करें.

Next Article

Exit mobile version