सीवान में गंडक नदी का नहर बांध टूटा, सैकड़ों एकड़ फसल पानी में डूबा

सीवान जिले के लकड़ी नवीगंज प्रखंड के पड़रौली पंचायत के लछुआ गांव के समीप मंगलवार की रात्रि में गंडक नदी के नहर का बांध टूट जाने से सैकड़ों एकड़ भूमि में लगी फसल पानी में डूब गये हैं. अब तक जिला प्रशासन द्वारा बांध की मरम्मत का कार्य शुरू नहीं नीचले इलाके में तेजी से पानी का प्रवेश हो रहा है.

By Prabhat Khabar Print Desk | August 17, 2022 12:42 PM

सीवान. सीवान जिले के लकड़ी नवीगंज प्रखंड के पड़रौली पंचायत के लछुआ गांव के समीप मंगलवार की रात्रि में गंडक नदी के नहर का बांध टूट जाने से सैकड़ों एकड़ भूमि में लगी फसल पानी में डूब गये हैं. अब तक जिला प्रशासन द्वारा बांध की मरम्मत का कार्य शुरू नहीं किए जाने से लकरी नवीगंज प्रखंड के नीचले इलाके में तेजी से पानी का प्रवेश हो रहा है.

नहर के बांध को काट दिया गया

हालांकि गंडक विभाग के एसडीओ घटनास्थल पर पहुंचकर टूटे हुए नहर बांध का जायजा लिया. उन्होंने आशंका व्यक्त करते हुए बताया कि किसी असामाजिक तत्व द्वारा जानबूझकर नहर के बांध को काट दिया गया है. नहर का पानी तेजी के साथ गांव में प्रवेश करने से गांव के लोग काफी दहशत में है.

शाम तक कई नये इलाके पानी में डूब जायेंगे

विभाग द्वारा अगर शीघ्र नहर का मरम्मत नहीं किया गया तो लकड़ी नवीगंज प्रखंड के आसपास के क्षेत्रों की भी फसल पानी में डूब जाएंगे. नहर बांध टूटने को लेकर आसपास के लोग काफी दहशत में है. लोगों का कहना है कि शाम तक कई नये इलाके पानी में डूब जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version