Bihar Crime : सीवान में सरेआम छह अपराधियों ने की फायरिंग, युवक को दौड़ा-दौड़ा कर मारी गोली
Bihar Crime : यह इलाका सिवान का अत्यधिक व्यस्त क्षेत्र है और दिनदहाड़े इस तरह की गोलीबारी ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
Bihar Crime: सीवान. बिहार के सीवान के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में गोपालगंज मोड़ के पास एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां 6 अपराधियों ने कुंदन चौहान नामक युवक को ललित बस स्टैंड के पास दौड़ा-दौड़ाकर गोली मार दी है. इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घायल युवक को तुरंत सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से फिर उसे गोरखपुर रेफर किया गया है.
गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर
यह घटना सिवान के व्यस्त इलाके गोपालगंज मोड़ के पास ललित बस स्टैंड पर हुई है. 6 अपराधियों ने कुंदन चौहान नामक युवक को दौड़ा-दौड़ाकर गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गोलीबारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल कुंदन को सिवान सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल
यह इलाका सिवान का अत्यधिक व्यस्त क्षेत्र है और दिनदहाड़े इस तरह की गोलीबारी ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक अपराधियों की गिरफ्तारी या घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. घटना को लेकर पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. लोगों का कहना है कि पुलिस अपराध रोकने के प्रति गंभीर नहीं है.
