Bihar Crime: सिवान में एएसआई की गला रेत कर हत्या, खेत से बरामद हुआ शव

Bihar Crime: सिवान जिले के दरौंदा थाने में पोस्टेड एएसआई अनिरुद्ध कुमार की गला रेत कर हत्या कर दी गई. उनका शव रहर के खेत से बरामद किया गया है.

By Rani Thakur | October 30, 2025 11:34 AM

Bihar Crime: बिहार के सिवान में एएसआई की गला रेतकर हत्या की गई है. मृतक दरोगा का नाम अनिरुद्ध कुमार है और वह दरौंदा थाने में पोस्टेड थे. जानकारी के अनुसार दरोगा अनिरुद्ध कुमार का शव रहर के खेत से बरामद किया गया है.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

इस हत्या की वजह से पुलिस महकमा में हड़कंप मचा हुआ है. गला काटकर निर्मम तरीके से उनकी हत्या की गई है. जानकारी के मुताबिक ये दरौदा थाना में सहायक अवर निरीक्षक के पद पर तैनात थे. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर जांच शुरू कर दी है. यह घटना दरौदा थाना क्षेत्र के सिरसाव नवका टोला गांव के निकट की घटना. घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ महाराजगंज ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

गांव में थी तैनाती

जानकारी मिली है कि अनिरुद्ध कुमार दरौदा थाने में तैनात थे. यह घटना बुधवार रात की है जहां अनिरुद्ध गांव में गश्त पर थे. गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने खेत में उनका खून से लथपथ शव पड़ा देखा. उनके गले पर गहरी चोट के निशान पाए गए हैं. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. वहीं, फॉरेंसिक टीम घटनास्थल से साक्ष्य जुटा रही है.

विशेष टीम का गठन

इसकी सूचना पर सिवान एसपी मनोज तिवारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने इस मामले की जांच के लिए पुलिस की एक विशेष टीम बनाई है. घटना की जांच में जुटी पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है. एसपी मनोज तिवारी ने कहा कि अपराधियों की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी. कोई अपराधी बच नहीं पाएगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जांच में जुटी पुलिस

प्राथमिक जांच से पता चलता है कि अनिरुद्ध किसी पुरानी दुश्मनी या अपराध पर नजर रख रहे थे. ऐसे में अपराधियों ने उनकी हत्या को अंजाम दिया है. बता दें कि इसके पहले भी सिवान में पुलिसवालों पर हमले की घटना घट चुकी है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस स्टेशन से कोलकाता के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत