बजरंग दल के प्रखंड संयोजक को अपराधियों ने मारी गोली

मैरवा-सीवान मुख्य मार्ग के तितिरा स्थित मान सरोवर के समीप घात लगाये आधा दर्जन अपराधियों ने बजरंग दल के प्रखंड संयोजक प्रमोद सिंह पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिसमें वे घायल हो गये.

By Prabhat Khabar Print | May 26, 2024 9:55 PM

मैरवा. मैरवा-सीवान मुख्य मार्ग के तितिरा स्थित मान सरोवर के समीप घात लगाये आधा दर्जन अपराधियों ने बजरंग दल के प्रखंड संयोजक प्रमोद सिंह पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिसमें वे घायल हो गये. एक गोली पीड़ित के सिर के छूती हुई निकल गयी. घटना रविवार की दोपहर बाद चार बजे की बतायी जाती है. गोली के सिर को छूने के दौरान सिर में आधा इंच गढ्ढा हो गया है. जो खून से लथपथ पीड़ित को डायल 112 पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. डीएसपी अजित प्रताप सिंह, एसआइटी प्रभारी विनोद सिंह और थाना प्रभारी प्रमोद साह, इंस्पेक्टर मुकेश झा मामले की जांच में जुट गये. पुलिस ने घटना स्थल से एक खोखा बरामद किया है. प्रमोद मैरवा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के रहनेूाले हैं. . घायल प्रमोद सिंह ने बताया कि चुनावी रंजिश में गोली मारी गयी है. दिन दहाड़े गोली चलने की ख़बर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी. चिकित्सक डॉ जाफरान ने बताया कि सिर में हल्की गोली लगने से आधा इंच गढ्ढा हुआ है. हालांकि वह खतरे से बाहर है. स्थानीय पुलिस घायल से फर्द बयान लेने में जुट गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि घायल सहित तीन लोग दो बाइक पर सवार होकर सीवान से मैरवा जा रहे थे. इसी दौरान तितिरा मान सरोवर के बीच आधा दर्जन से अधिक की संख्या में घात लगाये अपराधियों ने गोली मारकर फरार हो गये. इस संबंध में डीएसपी अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि गोलीकांड की जांच पुलिस कर रही है. घायल सीवान से मैरवा बाइक से जा रहा था. इसी दौरान बाइक रोकर गोली चलाने की बात घायल बता रहा है. बताया कि पुलिस ने एक खोखा भी बरामद की है. पुलिस पूरे मामले में जांच में जुटी हुई है. चुनाव को लेकर किया गया हमला घायल प्रमोद सिंह ने ऑन कैमरा बताया कि हमला चुनावी रंजिश में किया गया है. उसने बताया कि हमला का कारण एनडीए और एक निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन को लेकर किया गया है. हालांकि इस पूरे मामले में क्या सच्चाई है. इसको लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है. घायल के फर्द बयान पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले में करवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version